कश्मीरी पंडितों पर हुए अन्याय पर बेस्ड ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है। ‘दंगल’ का इंडिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 400 करोड़ का था। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ लाइफ टाइम के लिहाज से वह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकती है।
तरण आदर्श ने तो कहा कि यह अपनी रिलीज के दूसरे वीक में ही 150 करोड़ पार सकती है। कलेक्शन हालांकि उस उम्मीद के पार निकला। इस तरह 10 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 192 करोड़ 35 लाख से ज्यादा का रहा। खास बातचीत में अतुल मोहन ने माना कि यह फिल्म इस दशक की ‘गदर’ साबित हो सकती है।
माउथ पब्लिसिटी ने छह गुना बढ़ाए स्क्रीन काउंट
अतुल बताते हैं कि ‘रिलीज के वक्त यह महज 561 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। अब यह काउंट 3500 से ज्यादा हो चुका है। इस तरह का चमत्कार इससे पहले ‘उरी’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों के साथ हुआ। ऐसा इसलिए कि इन सबकी माउथ पब्लिसिटी बहुत अच्छी रही थी। लिहाजा सिनेमाघर वालों ने इन जैसी सभी फिल्मों के स्क्रीन काउंट में पांच से छह गुना इजाफा किया। आइनॉक्स सिने चेन के सीईओ आलोक टंडन के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन जहां 40 हजार टिकटें रोजाना की दर से बिक रही थीं, अब हर दिन ढाई लाख टिकटें बिक रही हैं।
होली पर भी बतौर रिचुअल फिल्म देखने निकले लोग
अतुल मोहन के कहा कि, ‘इस फिल्म को देखने लोगों की तादाद हर दिन के साथ साथ लगातार बढ़ ही रही है। यह साढ़े तीन करोड़ पर ओपन हुई थी। अब यह रोजाना 15 करोड़ से लेकर 24 करोड़ तक का कलेक्शन कर रही है। नौ दिनों में यह 141 करोड़ और 25 लाख का कलेक्शन इंडिया में कर चुकी है। लोग होली वाले दिन भी इसे देखने सिनेमाघरों में आए। अमूमन ऐसा कम होता है। यहां इस मामले में लोग त्योहारी रिचुअल के तौर पर इसे देखने आए।’
आठ राज्यों में टैक्स फ्री, हालांकि टिकट रेट में कोई कमी नहीं
ट्रेड एनैलिस्टों ने बताया, यह अब तक देश के आठ से नो राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। इनमें हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल है। बिहार भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला नया राज्य था। इन राज्यों में प्रशासनिक अमले ने अपने कर्मचारियों को भी इस फिल्म को देखने को बढावा दिया। हालांकि टैक्स फ्री होने के बावजूद उन राज्यों में टिकट दरों में कमी नहीं थी। होली तक सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी 80 से 90 फीसदी की रही।‘
नेशन का मूड और नई पीढि़यों के कनेक्ट से भी बनी बात
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि, ‘अक्सर बड़े बजट की फिल्में रिलीज के तीन दिनों में थोक के भाव में स्क्रीन काउंटों पर अपनी फिल्में रिलीज कर सौ करोड़ क्लब में एंटर करती हैं। यहां इस फिल्म ने माउथ पब्लिसिटी से साढ़े तीन हजार से स्क्रीन हासिल कर लिए।’ अतुल मोहन ने कहा, ये इसलिए भी हो सका, क्योंकि लोगों में लगातार फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती रही। आजादी के बाद से लेकर अब तक की कई पीढि़यां फिल्मों के सब्जेक्ट से कनेक्ट करती रही हैं। ऊपर से नई पीढ़ी ने भी कश्मीरी पंडितों और तब के हालात का सच जानने में दिलचस्पी दिखाई। तभी सिनेमाघरों में खास भीड़ उमड़ी।’
सोशल मीडिया में प्रचंड बज्ज
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे काफी सर्च किया। पिछले सात दिनों में इससे जुड़े हर मुद्दे और पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के बारे में जानने को लेकर काफी इजाफा देखने को मिला। इसका फायदा फिल्म को मिला। जानकारों के मुताबिक, ‘इस फिल्म के बाद से स्टार कल्चर दरकेगा या नहीं, वह तो देखने वाली बात होगी, मगर यह तो फिर से बात स्थापित हो गई कि कंटेंट ही किंग ही नहीं, बल्कि एक पूरा किंगडम है। ऐसी फिल्मों के मामलों में बड़े स्टार फेस की दरकार नहीं रहती। जैसे ‘उरी’ के वक्त विक्की कौशल बड़े स्टार नहीं थे। वो अच्छे एक्टर भले थे, मगर ‘उरी’ के बाद से वो स्टार बन गए। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव को भी दमदार कंटेंट का सपोर्ट मिलता रहा और वो ऊंचे मुकाम तक पहुंचते गए।’
ओटीटी पर आठ वीक बाद आएगी
ट्रेड पंडितों का मानना है कि लंबे समय बाद ऐसी फिल्म आई है, जो सिनेमाघरों में ही धूम मचा रही है। ऐसे में इसकी प्रोड्युसर और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी जी स्टूडियोज इसे पहले सिनेमाघरों में ही लगी रहने देगी। वहां से मोटी कमाई करने के बाद उसे कम से कम आठ वीक के गैप के बाद ही ओटीटी पर रिलीज करेगी। इसकी आधिकारिक घोषणा होने को है। यह जी5 पर ओटीटी रिलीज होगी।