नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। बाद में पुलिस ने खुद भी क्रेन से बैरिकेड हटाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है। लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर पहुंचेंगे।
अपडेट्स
- सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड हटाकर किसानों का पहला जत्था तय समय से काफी पहले निकल गया है। माना जा रहा है कि ये लोग तय रूट से अलग हटकर दिल्ली में घुसने की तैयारी के साथ निकले हैं। किसानों के जिन वॉलंटियर्स को पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी पहले जत्थे के निकलने के काफी देर बाद सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए।
- सिंघु बॉर्डर पर रैली में सबसे आगे पालकी साहिब, निहंग फौज और पंज प्यारे रहेंगे। इसके बाद किसान नेताओं की गाड़ियां और फिर उनके पीछे ट्रैक्टर रहेंगे। ट्रैक्टरों पर तिरंगे के साथ खालसा के झंडे भी लगे हैं।
- गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 4 बजे से किसानों के लिए खाना बन रहा है। यहां ज्यादातर किसान पश्चिमी UP से आए हैं। यहां पहुंचे ट्रैक्टरों की संख्या 10 से 15 हजार के बीच बताई जा रही है। रूट को लेकर किसानों के बीच असमंजस की स्थिति दिख रही है। लेकिन, भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद पुलिस के दिए रूट पर ही परेड निकालेंगे।
- टीकरी बॉर्डर पर युवाओं का समूह मंच के पास डटा हुआ है। सब कुछ शांति से चल रहा है। पुलिस ने अभी तक बैरिकेड नहीं हटाए हैं।
गणतंत्र दिवस की परेड के बाद शुरू होगी ट्रैक्टर रैली
गणतंत्र दिवस की परेड पहले 8.2 किमी लंबी होती थी। विजय चौक से लाल किले तक जाती थी। इस बार 3.3 किमी लंबी होगी और विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी। इसके खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई है। किसान दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रैली निकाल सकेंगे।