लॉस एंजेल्स। अमेरिका के इस दक्षिणी हिस्से डलस महानगर में राधा कृष्ण मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में विस्तार कार्य शुरू हो गया है। इस अवसर पर कोविड-19 के चलते वृदावन बिहारी श्री कृपालू महाराज के भक्तगण तो शामिल नहीं हुए, लेकिन वैदिक रीति से हुए मंगलाचरण, गणेश पूजा अवसर पर कुछ ही लोग शामिल हो सके। इसकी कसर ‘ज़ूम’ आनलाइन पर 15 और 16 मई को दो दिनों तक मंदिर से प्रसारित अखंड संकीर्तन ने पूरी कर दी। इस संकीर्तन ज़ूम पर हज़ारों प्रवासी भारतीयों नें बड़ी श्रद्धा से देखा।
इस दो दिवसीय समारोह की एक ख़ास बात यह भी रही कि समारोह के दौरान दोनों दिन बूँदाबाँदी और फिर तेज़ बरसात होती रही जो समारोह के समापन के साथ बरसात भी रुक गई। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए वृंदावन के महाराज श्रीकृपालू महाराज के परम अनुयायी और प्रमुख मुकंदानंद और मंदिर के पुजारी कौशिक कुमार सहित गिने-चुने श्रद्धालू भक्तों ने भाग लिया।
इस मौक़े पर टेक्सास में भारतीय काउंसलर जनरल असीम महाजन ने अपने संदेश में कहा कि राधा कृष्ण मंदिर भारतीय संस्कृति, धरोहर और परंपराओं को आगे बढ़ाने में सहायक होगा। इस से भारतीय युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस मौक़े पर मेयर ने भी मंदिर निर्माण में अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया। टेक्सास में ह्युस्टन और डलस के ये दोनों राधा कृष्ण मंदिर बहुचर्चित हैं।