डिजिटल शिफ्ट: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में टॉप ई-कॉमर्स टैलेंट्स की जबरदस्त मांग

नई दिल्ली। दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे महानगर ई-कॉमर्स में माहिर टॉप प्रोफेशनल्स के हॉट हायरिंग स्पॉट बन कर उभरे हैं। इस बात का जिक्र मल्टीनेशनल एनालिटिक्स कंपनी केटनॉन इंडिया ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में किया है। एनालिटिक्स कंपनी ने यह सर्वे ई-कॉमर्स और ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज में 100 अलग-अलग रोल में काम करने वाले 5,000 एंप्लॉयीज पर किया है। केटनॉन इंडिया ने इस सर्वे के लिए 25 ई-कॉमर्स कंपनियों से भी बात की है।

टॉप टैलेंट्स के लिए तीन महानगरों से आ रही 53 पर्सेंट डिमांड

कंपनी ने अपने सर्वे डेटा के एनालिसिस में पाया कि ई-कॉमर्स रोल्स के लिए टॉप टैलेंट्स की ज्यादा डिमांड दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई से आई है। केटनॉन इंडिया की डिकोडिंग टैलेंट इन ई-कॉमर्स रिपोर्ट 2021 के मुताबिक ई-कॉमर्स स्पेस में टॉप टैलेंट्स के लिए आई 53 पर्सेंट डिमांड इन महानगरों से रही है।

ई-कॉमर्स स्पेस में टॉप रोल्स के लिए इंदौर, कोच्चि और कोयंबटूर जैसे शहर नए रिक्रूटमेंट सेंटर के तौर पर उभरे हैं। केटनॉन ग्लोबल एग्जिक्यूटिव सर्च सर्विस, टैलेंट इंटेलीजेंस और कंसल्टिंग में माहिर मल्टीनेशनल टेक कंपनी है।

ट्रेडिशनल कंपनियों की भी बड़ी जरूरत बन रहा है ई-कॉमर्स

केटनॉन APAC के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव चत्तूर कहते हैं, ‘पारंपरिक तरीके से कारोबार करने वाली कंपनियों के लिए भी ई-कॉमर्स बड़ी जरूरत बनता जा रहा है। ऐसे में ऑनलाइन वर्टिकल शुरू करने और उसको बढ़ावा देने के लिए कंपनियों के बीच अनुभवी ई-कॉमर्स पेशेवरों की सेवाएं हासिल करने की होड़ मची है। अपनी रिपोर्ट से हमें ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में अलग-अलग रोल और इस जॉब मार्केट को चलाने वाले सप्लाई-डिमांड के रूल्स को समझने में मदद मिलती है।’

कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते बढ़ी अहमियत

चत्तूर ने कहा कि कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते ई-कॉमर्स की अहमियत बढ़ी है क्योंकि आजकल आउटडोर शॉपिंग की जगह इनडोर शॉपिंग ने ले ली है। इसमें कोई शक नहीं कि ई-कॉमर्स एक्टिविटीज में आई उछाल के चलते कंपनियों को डिजिटल बिजनेस वर्टिकल खड़ा करने के लिए इस क्षेत्र के माहिर पेशेवरों की जरूरत पड़ेगी।

प्रॉडक्ट मैनेजमेंट रोल के लिए टॉप टैलेंट्स की ज्यादा मांग

केटनॉन इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि ई-कॉमर्स स्पेस में टॉप टैलेंट्स की ज्यादा मांग प्रॉडक्ट मैनेजमेंट रोल के लिए आ रही है। इन रोल्स के लिए सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर की जा रही है और ज्यादा अनुभव वालों को सबसे ज्यादा एनुअल इनक्रीमेंट मिल रहा है।

एनालिटिक्स कंपनी ने अपने सर्वे में पाया कि ई-कॉमर्स स्पेस में टॉप रोल्स के लिए मांगी जाने वाली सबसे कॉमन स्किल एनालिटिकल सोच है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्रोफेशनल्स के लिए सबसे ज्यादा मौके ऑनलाइन मार्केटप्लेस, फैशन और ग्रॉसरी कैटेगरी में बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here