डीजीपी ऑफिस की नाक के नीचे 40 लाख ले उड़े चोर, फैली सनसनी

-डीजीपी ऑफिस के 250 कदमों की दूरी पर चालीस लाख की चोरी

– कृषि विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के मकान का ताला तोड़ दिन दहाड़े चोरी

– लॉकर से 40 लाख की ज्वैलरी और 30 हजार कैश चुरा ले गए चोर- डॉग स्कवायड कॉलोनी के मेंटीनेंस ऑफिस तक पहुंचा

 

डीजीपी ऑफिस से सटे हुई अति सुरक्षित मानी जाने वाली सरकारी कॉलोनी में दिन दहाड़े लाखों की चोरी हो गई. पुलिस के सबसे बड़े अफसर के ऑफिस और आवास से महज 280 कदमों की दूरी पर स्थित कृषि विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के सरकारी मकान का ताला तोड़ चोर करीब 40 लाख रुपये की ज्वैलरी और 30 हजार कैश चुरा ले गए. चोरी की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. डिप्टी डायरेक्टर की सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्कवायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की. डॉग स्कवायड कॉलोनी के पीछे स्थित मेंटीनेंस ऑफिस पर जाकर रूक गया. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.

दोपहर 11 से 1 बजे के बीच हुई चोरीडालीबाग अफसर कॉलोनी में कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा. शोभा श्रीवास्तव परिवार के साथ रहती है. उनके पति रमेश श्रीवास्तव बीकेटी स्थित राजकीय हाई स्कूल में प्रिसिंपल है और बेटा मनीष बस्ती में बैंक पीओ है. जबकि बेटी प्रज्ञा गुजरात में लॉ की स्टूडेंट है. डा. शोभा ने बताया कि उनके पति सुबह 7 बजे चले जाते है जबकि वह 10 बजे ऑफिस जाती है. मंगलवार सुबह वह सुबह 10 बजे ड्राइवर वीरू के साथ ऑफिस गई थी. दोपहर 1.15 बजे लंच करने के लिए घर आई थी. तीसरी मंजिल स्थित मकान के मेन गेट के बाहर का ताला टूटा देख वह दंग रह गई.

लॉकर तोड़ उड़ाई ज्वैलरी और कैशडिप्टी डायरेक्टर डा. शोभा ने बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए और फिर इंट्रेस गेट का भी ताला व कुंडी तोड़ी. अंदर दाखिल होने के बाद वह बेडरूम में पहुंचे जहां दो अलमारी रखी थी. चोरों ने अलमारी के लॉकर को तोड़ उसने रखे करीब चालीस लाख रुपये की ज्वैलरी और तीस हजार कैश चुरा ले गए. चोरों ने स्टोर में रखे दो पर्स की भी तलाशी ली. चोरों ने अलमारी में रखे किसी महंगे सामान को हाथ नहीं लगाया वह केवल ज्वैलरी और कैश ही अपने साथ समेट कर ले गए. डा. शोभा ने बताया कि सोने चांदी और डॉयमेंट की ज्वैलरी थी. जिसे वह लॉकर में रखने वाली थी लेकिन व्यवस्था के चलते वह लॉकर नहीं जा पा रही थी.

मेंटीनेंस ऑफिस तक गया स्नेफर डॉगडिप्टी डायरेक्टर ने चोरी की सूचना दोपहर करीब 1.30 बजे 100 नंबर पर पुलिस को दी. इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस और पति की इसकी जानकारी दी. डीजीपी ऑफिस के पास चोरी की सूचना पर डालीबाग पुलिस चौकी और हजरतगंज थाने की पुलिस पहुंच गई. जांच पड़ताल के लिए डॉग स्कवायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया. डॉग स्कवायड सरकारी आवास के पीछे स्थित मेंटीनेंस ऑफिस तक गया.अफसर कॉलोनी और कैमरा एक भी नहींडालीबाग स्थित अफसर कॉलोनी की सुरक्षा भगवान भरोसे है. डा. शोभा के सरकारी आवास की सबसे नीचे फ्लोर पर स्थित सरकारी आवास पर एक प्राइवेट सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन जांच में वह कैमरा खराब निकला.

जबकि कॉलोनी में आस-पास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जबकि डीजीपी ऑफिस महज 250 कदमों की दूरी पर और दिन भर प्रदेश भर के पुलिस अफसर वहां मौजूद रहते है.खट पट की आवाज ने उलझायासरकारी आवास में आस-पास के लोगों ने बताया कि पीछे मेंटीनेंस ऑफिस है और वहीं एक अपार्टमेंट भी बन रहा है. जहां हर वक्त खट पट की आवाज आती है. मकान का ताला और कुंडी टूटने की आवाज पर उन लोगों ने नजर अंदाज कर दिया था. जबकि जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया वह उस समय महज सौ कदम की दूरी पर स्थित कैंटीन में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. कॉलोनी में मेंटीनेंस का भी काम चल रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here