डुप्‍लीकेट सलमान खान ने वीडि‍यो जारी कर मांगी माफी, कहा-न‍ियमों की नहीं थी जानकारी

लखनऊ।  डालीगंज रेलवे पुल पर रील बनाने के मामले मेें रेलवे एक्ट की कार्रवाई के बीच डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से चर्चित आजम अली अंसारी ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर माफी मांगी। उसने कहा कि यह वीडियो बहुत पुराना है। उनको इसे बनाते समय रेलवे एक्ट की जानकारी नहीं थी। कुछ लोगों ने साजिश के तहत उनके पुराने वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर जारी कर दिया।

पिछले दिनों फेसबुक पर आजम अली अंसारी का एक वीडियो रील वायरल हुआ था। जिसमें वह फिल्म तेरे नाम के सलमान खान के राधे के रोल को करने की कोशिश करता दिख रहा है। वीडियो में आजम अली अंसारी पटरी पर लेटे रहने के साथ डालीगंज पुल के किनारे बैठकर सिगरेट पीते भी देखा जा रहा है।

उसने कहा कि रूमी गेट के सामने मामला दर्ज होने से भी पहले यह वीडियो बनाया था। तब उसे रेलवे के इस नियम की जानकारी नहीं थी। उसके बाद से उसने कोई वीडियो नहीं बनाया। अब यदि कोई नया वीडियो रेल लाइन का आता है तो उसे जो सजा दी जाए उसे स्वीकार होगी।

डुप्लीकेट सलमान खान की तलाश में आरपीएफ की छापेमारी : डालीगंज रेलवे पुल पर रील बनाने वाले आजम अली अंसारी को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने बुधवार को कई जगह उसकी तलाश की थी। डुप्लीकेट सलमान खान के रूप में चर्चित आजम अली अंसारी के खिलाफ रेलवे एक्ट की तीन धाराओं में आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है। जिसमें छह माह तक की सजा का प्रावधान भी है।

यह है पूरा मामला : आजम अली अंसारी का एक रील वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आजम अली अंसारी डालीगंज रेलवे पुल पर नजर आ रहा है। मामला लखनऊ सिटी आरपीएफ पोस्ट पर दर्ज किया गया। पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्र ने रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 और 167 के अंतर्गत मामला दर्ज करने के साथ गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि पटरी किनारे बिना इस तरह की हरकतों से जान का खतरा बना रहता है। साथ ही रेलवे के संचालन की सुरक्षा पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। आरपीएफ ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही यह पुष्टि की है कि जिस जगह पर वीडियो बनाया गया है, वह डालीगंज पुल है। जो कि लखनऊ सिटी आरपीएफ पोस्ट के अधीन आता है। आरोपी को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं कई टीमें आरोपी की तलाश में लगायी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here