डेंगू पर पैनी निगाह रखने को फील्ड में जाएं अफसर: योगी

-सभी स्थानीय निकायों में साफ सफाई, फॉगिंग, एंटी लारवा स्प्रे का विशेष अभियान चलाने के निर्देश

-मिशन मोड में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों को उपचार दिलाने को कहा

लखनऊ। प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने नोडल अफसरों को डेंगू की रोकथाम की व्यवस्थाओं को देखने के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में सर्विलांस की गतिविधियां और बढ़ाई जाएं। प्रदेश के सभी नगर निगम, स्थानीय निकाय साफ सफाई पर खास ध्यान दें। फॉगिंग, एंटी लारवा स्प्रे पर विशेष अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि मिशन मोड में डॉक्टरों एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। अस्पताल पहुंचे मरीज को हर हाल में जरूरी उपचार मिलना चाहिए।

बता दें कि डेंगू सहित अन्य संचारी रोगों को लेकर मुख्यमंत्री ने लगातार मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर को डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रत्येक जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने समेत बेड, दवाओं एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वो संचारी रोगों को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें और पर्याप्त सावधानी बरतें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here