मैक्सिको में हुई प्रतियोगिता
महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है ये ताज
कौन हैं विक्टोरिया कजेर
अपनी खूबसूरती से मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली विक्टोरिया कजेर पेशे से एक बिजनेस वुमेन और वकील हैं। 21 साल की विक्टोरिया बहुत अच्छी डांसर भी हैं। सिर पर ताज सजने के बाद भी विक्टोरिया कजेर ने कहा कि मैा कभी भी अपने लाइफस्टाइल को नहीं बदलूंगी। मैं आज तक जिस तरह से जी रही थी, आगे भी वैसे ही रहूंगी।
खुद को ऐसे पॉजिटिव रखती हैं विक्टोरिया
विक्टोरिया कजेर ने कहा कि हम अपनी गलतियों से ही सीखते हैं। हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है। यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करती हूं। मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती। मुझे मैं अपने रूप में स्वीकार करती हूं।
मिस यूनिवर्स 2024 के फाइनल में जज बने थे ये लोग
जूरी पैनल में फैशन, मनोरंजन, कला और बिजनेस की दुनिया के मशहूर लोग शामिल हुए थे। उनमें एमिलियो एस्टेफन, कैमिला गुइरीबिटी, जेसिका कैरिलो, माइकल सिन्को, ईवा कैवल्ली, नोवा स्टीवंस, जियानलुका वाची, फरीना, गैरी नादेर, गैब्रिएला गोंजालेज शामिल थे।