डॉक्टर के वेश में नशीले पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार

लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान राजधानी के चौराहों पर पुलिस बल तैनात है, और लगातार आने जाने वालों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं पालीटेक्निक चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने डॉक्टर के कोट में दो संदिग्धों को पकड़ा इनके पास से चेकिंग के दौरान नशीला पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है।पालीटेक्निक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हरकेश कुमार आर्य आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें दो युवक डॉक्टर का कोट पहन कर जाते दिखाई दिए पुलिस द्वारा उनसे ड्यूटी कार्ड मांगे जाने पर युवक ड्यूटी कार्ड भी नही दिखा सके। वही पुलिस को उनकी वेश भूषा देखकर शक हुआ और पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली।

Advertisement

तलाशी के दौरान दोनों युवक पुलिस से बहसबाजी भी करते नजर आए और पुलिस को जरूरी कागजात भी नही दिखा सके। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया है। मौके पर पहुंची विभूतिखण्ड पुलिस दोनों युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ में जुटी हुई है, लॉक डाउन के दौरान युवकों पास से नशीला पदार्थ कहाँ से आया पुलिस इस बारे में पूछ ताछ कर रही है और दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here