डोडा। जिले के गुनडना क्षेत्र के गांव खोत्री धारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों के घेरे में अभी भी एक से दो आतंकी फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
डोडा के गुनडना क्षेत्र के गांव खोत्री धारा में शनिवार रात को सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सेना की 10 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले तलाशी अभियान के बाद रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। माना जा रहा है कि एक से दो आतंकी अभी भी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
डोडा में शनिवार रात को सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना की 10 आरआर, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले तलाशी अभियान के बाद रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।