ड्राइवर की लापरवाही से बिना हैडब्रेक खड़ी मिनी बस से गेटमैन की मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना नाका स्थित राजेंद्रनगर पानी की टंकी के पास खड़ी बस बिना डाईवर के अचानक से गतिमान हो गई। इस घटना में मिनी बस के ड्राईवर की लापरवाही सामने आई है। जिसमे एक घर के बुजुर्ग गेटमैंन की जान चली गई।

Advertisement

बिना हैडब्रेक खड़ी मिनी बस अचानक उलटी दिशा में चलने लगी। जिसके कुछ सेकंड बाद एक घर के मुख्य द्वार पर जा घुसी. जिसमें गेटमैंन की दर्दनाक हालत में मौत हो गई। आपको बता दें , डोमेस्टिंग एरिये में बिना पार्किंग के अवैध रूप से खड़ी कामर्शियल मिनी बस बिना ड्राइवर के चल दी।

दरअसल बिना हैंडब्रेक के ड्राईवर ने ट्रैवलर्स की मिनी बस को ढाल पर खड़ा कर चलाता बना। ढाल पर खड़ी बस कुछ ही देर बाद अपनेआप बैक दिशा को चल दी। उलटी दिशा में बिना डाईवर के चली बस अचानक से एक घर में जा घुसी। जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग गेटमैन गंगा शंकर द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here