ढाई माह के भीतर हुई 33 हत्याओं से दहल उठा जौनपुर

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में ढाई माह के भीतर 33 हत्याएं हुई। इनके अलावा दो बड़ी चोरी और दो लूट की घटनाएं भी शामिल है। आंकड़ों ने सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाली जनपदीय पुलिस की कलई खोलकर रख दी है। 
 
औसतन हर दूसरे दिन जनपद में हत्या, चोरी व लूट की वारदात हो रही है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के दावे भी कर रही हैं। लेकिन अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर अब आम लोग खुद को असुरक्षित होने का अहसास करने लगे हैं। 
कोरोना संक्रमण के बाद करीब ढाई माह तक पूरे देश में पूर्णबंदी (लॉकडाउन) लगा था। इसके बाद जो रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में थे उनका भी पलायन हुआ। अब वह सब भी अपने घर आ चुके है। इसके बाद जनपद में हत्या, चोरी व लूट की आपराधिक घटनाओ में इजाफा हुआ है। इसकी वजह आपसी विवाद, घरेलू कलह, और पुरानी रंजिश है। हालांकि पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने का प्रयास किया है।
 
अप्रैल माह से 18 जून तक हुई अपराधिक घटनाएं व हत्या

07 अप्रैल को शहर कोतवाली के रौजा जमाल खां में हिस्ट्रीशीटर अजीजुल्लाह कुरैशी उर्फ जुल्ला कसाई की हत्या।

Advertisement

14 अप्रैल को  खुटहन के कपसिया गांव में कृष्ण चंद्र यादव को शराब पिलाकर हत्या का आरोप

23 अप्रैल को नेवढि़या के मधुपुर वृंदावन में शराब के लिए पैसा न देने पर बेटे द्वारा विधवा मां की हत्या।

29 अप्रैल को नेवढि़या के जवंसीपुर में दो वर्गों में खूनी संघर्ष में एक मौत के बाद हत्या का आरोप

01 मई को खुटहन थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव के कार से कुचलकर हत्या का आरोप

03 मई को सरपतहां थाना के भटौली में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी की गोली मारकर हत्या की

03 मई को रामपुर थाना के आशानंदपुर गांव के बिहरा पुरवा में मवेशी चराने के विवाद में एक की हत्या

04 मई को सरायख्वाजा थाना के गौर सुल्तानपुर गांव में सहदेव ऋषिकुल इंटर कालेज के कार्यालय का ताला तोड़कर 1.50 लाख की चोरी

05 मई को केराकत कोतवाली क्षेत्र के पचवर गांव मेंसिकंदर सरोज की हत्या

07 मई को लाइन बाजार थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में नाद की सफाई के विवाद में महिला की पड़ोसियों ने की हत्या

09 मई को जलालपुर के बदलपुर गांव में बांस काटने के विवाद में युवक की हत्या

10 मई  को रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव में  अनुसूचित जाति नई बस्ती में भूमि विवाद में पट्टीदारों ने की अधेड़ की हत्या

11 मई को जलालपुर के इस्मैला गांव में आम तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या

13 मई को सरपतहां के सारी जहांगीर पट्टी गांव में पिटाई पिटाई कर किशोर की हत्या। इसी दिन  खुटहन क्षेत्र के नगवां गांव में शारदा सहायक खंड नहर में मिला युवक का अधजला नग्न शव। हत्या की आशंका

14 मई को जफराबाद क्षेत्र के इमलो पांडेय पट्टी गांव में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

18 मई को नेवढि़या के गोता गांव में हिस्ट्रीशीटर मजीद खां ऊर्फ कल्लू की हत्या। इसी दिन  बक्शा के हैदरपुर गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राजमणि सिंह की हत्या

20 मई को सुरेरी के सरायडीह गांव में लाठी-डंडे से पीटकर वासूपुर निवासी डा. शमीम की हत्या

21 मई को केराकत के बाबा घाट (नालापार) में मिट्टी खोदने के विवाद में युवक की हत्या

24 मई को शाहगंज नगर से सटे डिहवा भादी में ट्रक मालिक को बंधक बनाकर साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण व 50 हजार की लूट

26 मई को जलालपुर के हीरापुर जमालपुर गांव में युवती की हत्या

29 मई को  केराकत क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की गमछे से गला घोंटकर हत्या

30 मई को जफराबाद थाना के माधोपट्टी में किशन वेनवंशी की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया

02 जून को खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

04 जून को मड़ियाहूं के राजापुर-1 में खूनी संघर्ष में व्यक्त की हत्या

04 जून को केराकत के मखदूमपुर बाजार में यूबीआइ वक्रांगी केंद्र से 1.19 लाख की लूट

05 जून को जलालपुर के कुसियां गांव निवासी सराफा व्यवसायी की नेवादा गांव के पास गोली मारकर हत्या व लूट

05 जून को जफराबाद थाना के ठाकुरद्वारा गांव में कमल नाथ यादव के घर ढाई लाख की चोरी

06 जून को बदलापुर थाना के लेदुका गांव में पाही पर सोए किसान श्यामलाल यादव की हत्या। इसी दिन खुटहन के पिलकिछा गांव के नई बस्ती निवासी मारपीट में घायल मनीष गुप्ता (17) व बदलापुर कस्बे के भलुआहीं में हमले में घायल मोबीन  (40) की मौत

09 जून को खुटहन थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में दो समुदायों में मारपीट आगजनी व फायरिंग दर्जनों घर फूंके मुख्यमंत्री ने मामला लिया संज्ञान में ।सपा नेता समेत 50 लोगो पर लगा गैंगस्टर व रासुका

10 जून को शाहगंज के बीबीगंज बाजार में वार्ड ब्वॉय राज कुमार की हत्या, इसी दिन को बदलापुर थाना के गजहरमऊ में राधेश्याम यादव की  हत्या

12 जून को गौराबादशाहपुर के दुधौड़ा गांव में चनिका यादव की चाकू मारकर हत्या

15 जून को बरसठी थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव में प्रीति पटेल (26) की हत्या

18 जून को शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ौना गांव में मंगला प्रसाद बिंद (32) पुत्र उदयराज की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here