तबरेज शम्सी बोले- आईपीएल में धोनी को गेंदबाजी करने से मुझे मिला था आत्मविश्वास

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। शम्सी के मुताबिक 2016 आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और काफी फायदा भी हुआ।

जैरड किंबर के साथ रेड इंकर पॉडकास्ट में बात करते हुए तबरेज शम्सी ने 2016 आईपीएल में अपने डेब्यू मैच के बारे में बात की और बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिपलेसमेंट प्लेयर के तौर पर चुना था। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी।

धोनी को लेकर तबरेज शम्सी ने कहा, “मुझे आरसीबी में रिपलेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। टीम मैनेजमेंट ने मुझे वॉर्म-अप में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा और मुझे मैच के लिए चुन लिया गया। मुझे याद है मैच के अंतिम ओवरों को महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी की थी। वो पल मेरे लिए काफी खास था, इसी वजह से मुझे वो याद है। वो इस खेल के सबसे बेहतरीन फिनिशर में से एक हैं

तबरेज शम्सी ने अजिंक्य रहाणे का विकेट लिया और मैच में 36 रन देकर एक विकेट लिया था। आरसीबी ने 185 रनों का बचाव करते हुए 11 रनों से रोमांचक मैच जीता था। तबरेज शम्सी ने धोनी के खिलाफ 11 गेंदों में 18 रन दिए थे, जिसमें दो बाउंड्री शामिल थी।

इसके अलावा तबरेज शम्सी ने अपने आलोचकों के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वो इस खेल के बेस्ट फिनिशर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर पाए।

उन्होंने कहा “मैंने धोनी को कंट्रोल में रखा। जिन भी लोगों ने मेरे ऊपर शक किया और सोचा कि मेरे में इतनी काबिलियत नहीं , वो देख सकते हैं कि मैं इस खेल के बेस्ट फिनिशर के खिलाफ अच्छा कर रहा हूं। इसी तरह से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा, उसी पल से मेरा माइंडसेट बदला। मैं अब उन लोगों को नहीं सुनता, जो मुझे नीचे गिराने की सोचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here