नई दिल्ली। बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ विश्व कप 2019 की एक घटना साझा की। विश्व कप के राउंड-रॉबिन मैच के दौरान तमीम ने रोहित का कैच छोड़ दिया था,जिसके बाद प्रशंसकों ने उन्हें काफी ट्रोल किया गया।
तमीम, रोहित के साथ एक फेसबुक लाइव चैट कर रहे थे। तमीम ने कहा, “रोहित आपके और बांग्लादेश के बीच जरुर कुछ तो है… आपने जो हमारे साथ किया वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। 2015 के विश्व कप में आपने शतक बनाया, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में आपका हमारे खिलाफ शतक आया और 2019 में भी आपने एक और सैंकड़ा जमाया, इसका सारा श्रेय मुझे जाता है,क्योंकि मैंने ही आपके कैच छोड़े थे। आपको अंदाजा भी नहीं होगा, लेकिन आपके कैच छोड़ने के बाद मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया और आज तक किया जाता है।
तमीम ने आगे कहा, ”आपके कैच ड्रॉप हो जाने के बाद मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि आप जल्दी आउट हो जाये, मुझे पता कि अगर आपने एक बार 40 का आंकड़ा पार किया तो आगे क्या होने वाला है और तभी आपने हमारे एक स्पिन गेंदबाज को दो छक्के और लगा दिए जो बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं था।”
उल्लेखनीय है कि 2019 विश्व कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में शानदार 104 रन बनाये थे और जब वह 9 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी तमीम ने उनका कैच टपका दिया था।
इससे पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 के वनडे विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। मैच में रोहित ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की पारी खेली थी। वही भारत और बांग्लादेश के बीच 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 129 गेंदों में मैच जीताऊ नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी।