नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर से किसान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। कई किसान ट्रैक्टर के साथ दिल्ली पहुंच भी गए हैं। मंगलवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर किसान बैरिकेड्स तोड़ दिए। बाद में पुलिस ने कई जगहों पर खुद भी बैरिकेड्स हटा दिए।
इससे पहले सोमवार रात को ही तीनों ही बॉर्डरों पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए थे।
दिल्ली आईटीओ के पास एक किसान की मौत की खबर है। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हुई है।
किसानों का रास्ता रोकने के लिए दिल्ली के नागलोई में पुलिस के जवान सड़क पर बैठ गए हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिला जवान शामिल हैं।
किसानों का काफिला अब दिल्ली पहुंच चुका है। वे अपनी ट्रैक्टर के साथ लाल किला भवन पहुंच चुके हैं।
गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन किसान नहीं रुके।
दिल्ली में अक्षरधाम के पास बैरिकेड को तोड़कर अंदर आने की कोशिश करते आंदोलनकारी में शामिल किसान।
गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसान इंद्रप्रस्थ पार्क से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ट्रैक्टर का काफिला 20 किमी लंबा है।
तस्वीर टीकरी बॉर्डर से आगे नागलोई की है। हजारों की संख्या में यहां से किसान दिल्ली के लिए निकल रहे हैं। बीच में पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली के स्वरूप नगर में लोगों ने किसानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। ये जगह सिंघु बॉर्डर से करीब 14 किलोमीटर आगे है।
नोएडा के पांडवनगर में किसानों ने पुलिस पर पथराव किया है। कुछ गाड़ियां भी तोड़ी हैं। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
गाजीपुर बॉर्डर से कुछ दूर आगे पांडवनगर के पास पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश करते हुए किसान।
तस्वीर मंगलवार सुबह सिंघु बॉर्डर की है। किसानों ने कंटेनर और बैरिकेड्स को अपने ट्रैक्टर से बांध कर हटा दिया है।
तस्वीर टीकरी बॉर्डर की है। भारी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस ने बैरिकेड्स खोल दिए।
ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था टीकरी बॉर्डर से पैदल मार्च करते हुए जा रहा है।
तस्वीर सिंघु बॉर्डर की है। मंगलवार सुबह जब किसान बैरिकेड हटाने लगे तो पुलिस ने खुद भी क्रेन से बैरिकेड्स हटाना शुरू कर दिया।
किसान आंदोलन के चर्चित गायक कंवर ग्रेवाल सिंघु बॉर्डर से किसानों के जत्थे के साथ हैं, वे लोगों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।
सोमवार शाम से ही किसान ट्रैक्टर परेड के लिए पंजाब, हरियाणा समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली आने लगे थे।
कड़ाके की सर्दी के बीच आंदोलन में शामिल किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टर को ही बेड बना लिया था और वहीं रात गुजारी।
ट्रैक्टर परेड से पहले एक किसान ट्रैक्टर में लगे आईने में खुद का चेहरा देखकर तैयार हो रहा है।
ट्रैक्टर परेड को लेकर पूरी रात किसानों ने सड़कों पर गुजारी। कड़ाके की ठंडी से बचने के लिए उन्होंने अलाव जलाए थे।
तस्वीर गाजीपुर बॉर्डर की है। दिल्ली रवाना होने से पहले किसान देर रात खुद के लिए भोजन तैयार कर रहे हैं।