ताजमहल में शिव चालीसा पाठ कर रहे 4 युवकों ने लहराया भगवा झंडा; CISF ने किया गिरफ्तार

आगरा। सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष और उसके साथ तीन युवकों को ताजमहल परिसर के अंदर भगवा ध्वज लहराने और साथ ही शिव चालीसा पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन्हे धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप मे गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जहां सीआईएसएफ निरीक्षक अरविंद कुमार के तरफ़ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, ऋषि लवानिया और विष्णु कुमार ताजमहल ने ताजमहल के अंदर पहुंचकर भगवा झंडा लहराने और शिव चालीसा पढ़ने के दौरान इसका वीडियो भी बनाया।

ये लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल चुके थे, तभी सेंट्रल टैंक पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ करने पर एक आरोपी गौरव ठाकुर ने बताया कि उन लोगों ने दूसरी बार ताज परिसर के अंदर भगवा ध्वज लहराया है। इसके पहले अक्टूबर में दशहरे के दिन लहराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here