-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। आज ताबड़तोड़ लूट की वारदातों से नवाबों का शहर लखनऊ दहल उठा। राजधानी के कई इलाकों में यह वारदातें पेश आयीं। पीजीआई इलाके में टप्पेबाज ने कार में रखा महिला का बैग पार कर दिया। टप्पेबाज ने कार चलाक से गाड़ी का अगला पहिया पंचर होने की जानकारी दी थी। चालक गाड़ी से उतकर कार के पहिये देखने लगा था। पीडि़ता ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी के मुताबिक मूल रूप से बाराबंकी आवास विकास कालोनी निवासिनी नीति शुक्ला के पति सत्येन्द्र को कैंसर है। सोमवार को पीडि़ता कार से पति को पीजीआई अस्पताल दिखाने लाई थी। लौटते समय अस्पताल के बाहर उन्होंने कार पार्क कर दी थी। गाड़ी में कार चालक लवलेश बैठा था। इसी दौरान अज्ञात युवक आया और उसने बताया कि कार का अगला पहिया पंचर है। कार चालक गाड़ी से उतरकर कार के पहिये चैक करने लगा। इसी दौरान टप्पेबाज ने कार की पिछली सीट पर रखा बैग पार कर दिया। दवा लेकर लौटी नीति ने बैग गाड़ी में न देखकर लवलेश से पूछा था। लवलेश की आपबीती सुनकर नीति को टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पीडि़ता ने पजीआई थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ तहरीर दी है। पीडि़ता ने बताया कि पर्स में मोबाइल फोन, हजारों रुपये नगद व जरूरी कागजात थे।
आयकर अधिकारी बनकर महिला के पार किए जेवरात
लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में आयकर विभाग का अधिकारी बनकर टप्पेबाजों ने महिला के जेवरात पार कर दिए और भाग निकले। बदमाशों ने पीडि़ता को लूट का भय व्याप्त कर जेवरात उतरवा लिए थे। पीडि़ता ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि विवेक खण्ड निवासी एसपी सहाय की पत्नी शोभा देवी का इलाज सेंट जोजफ हास्पिटल में चल रहा है। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे वह अस्पताल जा रहीं थीं। इसी दौरान डा0 लवी शुभ के आवास के पास 2 युवक पहुंच गए। युवकों ने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए महिला से बातचीत शुरू कर दी। युवक ने कहा कि आजकल लूट की वारदातें बहुत हो रहीं हैं। युवकों ने महिला से जेवर उतारकर बैग में रखने के लिए कहा। पीडि़ता ने बदमाशों की बातों में आकर गले से चेन और अंगूठी उतारकर बैग में रख ली। इसी दौरान एक युवक ने महिला के बैग में हांथ डालकर जेवरात निकाल लिए और दोनों चलते बने। पीडि़ता को ठगी का अहसास होने पर उसने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीएनबी बैंक के सामने टप्पेबाजों ने उड़ाई वृद्घा की चेन
गोमतीनगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के सामने टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम देते हुए अधेड़ औरत की सोने की चेन पार कर दी। बदमाशों ने सीआईडी का फर्जी अधिकारी बनकर अधेड़ औरत को फटकार दिया था और लूट का भय बताकर उसकी चेन उतरवा ली। चेन को कागज की पुडिय़ा में रखकर लौटा दी थी और भाग निकले थे, जबकि पुडिय़ा में कंकड निकले। हालंकि पुलिस ने लूट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो डिगडिगा विशाल खण्ड-1 निवासिनी मिथिलेश कुमार के पति शत्रुघन का पूर्व में देहवासान हो चुका है। अधेड़ औरत का मिठाई लाल चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार को वृद्घा अकेले ही अस्पताल दिखाने पहुंची थी। जहां से लौटते समय पंजाब नेशनल बैंक के सामने उसके पास बाइक सवार दो युवक पहुंच गए। बाइक चालक ने खुद को सीआईडी का अफसर बताया था। बदमाश ने वृद्घा के गले में सोने की चेन देखकर उनकी फटकार लगा दी थी। कहा रोजाना इतनी लूट की वारदातें हो रही हैं, कोई गला काटकर चेन ले जायेगा। वृद्घा बदमाशों की फटकार से सहम गई और उसने सोने की चेन उतार ली। बदमाशों ने चेन उनसे लेकर एक कागज की पुडिय़ा में रख ली और वृद्घा को पुडिय़ा पकड़ा कर भाग निकले। उनके जाने पर पीडि़ता ने पुडिय़ा खोली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पुडिय़ा में कंकड भरे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता ने लिखित तौर पर लूट की सूचना दी है, जिसके चलते मामले को लूट में दर्ज किया गया है।