तालाबंदी में भी खूब बिके पतंजलि प्रोडक्ट, 40 प्रतिशत बढा मुनाफा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और तालाबंदी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कमर तोड़ दी हैं तो वहीं बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के मुनाफे में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2019-20 में पतंजलि को 39 पर्सेंट का फायदा हुआ है। इसके अलावा रेवेन्यू भी 6 प्रतिशत बढ़ते हुए 9,024.2 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

Advertisement

ब्रिकवर्क्स रेटिंग्स के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद को 485 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में लागू हुए तालाबंदी के चलते जब दिग्गज कंपनियों को शीर्षासन करना पड़ गया, तब भी पतंजलि की ग्रोथ का सिलसिला जारी रहा है।

तालाबंदी की अवधि के दौरान पतंजलि के उत्पादों की बिक्री में तेजी देखने को मिली। इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में भी कंपनी की सेल में जोरदार इजाफा हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी होने और तमाम हर्बल उत्पादों की मांग के चलते कंपनी को यह फायदा हुआ है। खासतौर पर पतंजलि के कई प्रोडक्ट्स की इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर पहचान है और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए इनकी मांग में तेजी आई है। इसका सीधा असर कंपनी के कारोबार पर देखने को मिला है।

पिछले साल दिसंबर में ब्रिकवर्क्स रेटिंग्स ने पतंजलि का आउटलुक पॉजिटिव बताते हुए कहा था कि कंपनी अपने टर्नओवर और मुनाफे को लगातार बढ़ाने में कामयाब रही है। यही नहीं पतंजलि ने बीते साल दिवालिया हुई कंपनी रुचि सोया का अधिग्रहण किया था और तब से अब तक रुचि सोया के शेयरों में 80 गुना से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here