तालाब में मछली पकड़ने गए तीन लोगों की पानी में डूबकर मौत, दो शव मिले

महराजगंज। उत्तर प्रदेश में महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात बढ़ुई तालाब में मछली पकड़ने गए तीन लोग पानी में डूब गए। सुबह तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो उठे। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दो मछुआरों का शव तालाब से निकाल लिया गया है। जबकि एक की तलाश जारी है। मौके पर फरेंद्र विधायक बजरंग बहादुर सिंह, एसपी रोहित सिंह सजवान मौके पर हैं।

तालाब किनारे खड़ी मिली बाइक

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापर गांव निवासी प्रमोद (35 साल), बलराम (25 साल) और धर्मेंद्र (25 साल) बुधवार की रात पास के बढ़ुई तालाब में मछली पकड़ने गए थे। तीनों नाव पर सवार होकर तालाब के बीच में पहुंचे। बताया जा रहा है कि, तेज हवाओं के बीच हो रही बारिश के दौरान नाव पलट गई। जिससे तीनों डूब गए। बुधवार सुबह तक जब तीनों घर नहीं लौटे तो परिजन परेशान हो उठे। सभी तालाब पर पहुंचे तो किनारे खड़ी बाइक और चप्पलों को देखकर अनहोनी की आशंका हुई।

दो युवकों के मिले शव

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। तीनों युवकों की तलाश शुरु हुई। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि, युवकों को डूबते हुए किसी ने नहीं देखा है। जिसके चलते वास्तविक लोकेशन नहीं मिल पा रही है। दोपहर बाद पहले प्रमोद फिर बलराम का शव मिला है। धर्मेंद्र की तलाश में टीम लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here