बाराबंकी। तिरंगा यात्रा में देश विरोधी नारे का वीडियो वायरल करने वाले युवक को ही गिरफ्तार किए जाने पर भाजपाइयों का आक्रोश फूट पड़ा। पूर्व विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर शाम तक थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस ने युवक को छोड़ने के बाद सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। युवक को पीटने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति होने पर पूर्व विधायक ने धरना समाप्त किया।
13 अगस्त को सपा नेता ने निकाली थी तिरंगा यात्रा : कस्बा के कुरेशी वार्ड के सभासद सपा नेता अयूब कुरेशी ने अपने समर्थकों के साथ बीते 13 अगस्त को बछरांवा तिराहे से हैदरगढ़ चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरानम बबुरिहा पुरवा मजरे गोतौना गांव निवासी बीए के छात्र आशीष गौतम ने वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल कर तिरंगा यात्रा में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
सपा नेता की तहरीर पर युवक हुआ था गिरफ्तार : वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर आरोपी सपा नेता अयूब कुरेशी 16 अगस्त की देर शाम थाने पहुंच कर तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उनके द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के बनाए गए वीडियों में छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया गया। सपा नेता की शिकायत के बाद बुधवार की सुबह पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई और पिटाई भी की।
भाजपा के साथ हिन्दू संगठनों ने घेरा थाना : इस घटना की जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ता व हिन्दू वाहिनी के लोग कोतवाली हैदरगढ़ पहुंचकर वीडियो वायरल करने वाले युवक से मिले। इस युवक ने बताया कि उसने वीडियो से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। फिर भी उसे पीटा गया। यह सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया। थोड़ी ही देर में भाजपाइयों की भारी भीड़ थाने पर जमा हो गई। भाजपा एवं हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता कोतवाली में ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके बाद पूर्व विधायक सुन्दरलाल दीक्षित भी थाने पहुंचकर धरने की अगुवाई करते हुए वहीं डेरा डाल दिया।
युवक हुआ रिहा, भाजपाई कार्रवाई की मांग पर अड़े : भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक को रिहा कर दिया। सूचना पाकर थाने पहुंचे सीओ ने धरना की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक श्री दीक्षित, पूर्व प्रमुख सुनील सिंह, राजकुमार अग्रवाल, कृण्ण कुमार सिंह मुन्नू, आलोक तिवारी, संतोष श्रीवास्तव व विकास पाण्डेय आदि नेताओं से वार्ता की। भाजपाइयों ने मांग की कि सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी व सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के बागद ही प्रदर्शन समाप्त होगा।
सपा नेता लिए गए हिरासत में : भाजपाइयों में बढ़ते आक्रोश व मामला बिगड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने तत्काल सपा नेता अयूब कुरैशी को थाने बुलाया और बैठा लिया। पूर्व विधायक सुंदर लाल दीक्षित सिपाही पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिस पर एसडीएम ने देर शाम को आकर संस्तुति का पत्र दिखाया। इस पर पूर्व विधायक ने धरना समाप्त किया।