तीन दिन फिर मौसम ढाहेगा कहर, भारी बारिश के बने आसार

कानपुर। मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदलने वाला है और गुरुवार को सुबह से ही मौसम बदला-बदला सा नजर आया। दिनभर आसमान में काले बादल मडराते रहे और बीच-बीच में हल्की बारिश भी करते रहे। हल्की बारिश से चली ठंडी हवाओं से जहां एक ओर तापमान गिर गया तो वहीं दूसरी ओर मौसम भी सुहाना हो गया और लोगों को कूलर आदि बंद करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन दिनों तक मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
इस वर्ष मौसम का मिजाज बराबर समय-समय पर बदल रहा है और मार्च माह से लेकर अब तक शायद ही कोई सप्ताह रहा होगा, जब मौसम ने करवट न बदली हो। इसी के चलते इस वर्ष किसानों को भी कटाई व मडाई में जहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं उनकी गर्मी की फसलें भी ओलावृष्टि से खराब हो गयी। यह अलग बात है कि इस वर्ष मौसम के ऐसे रुख से लोगों को अधिक गर्मी से काफी हद तक निजात मिल सकी। ऐसे में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है और गुरुवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने लगे और कई बार हल्की बारिश भी किये। हल्की बारिश से मौसम काफी हद तक सुहाना हो गया और तापमान भी गिर गया।
चन्द्रेशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. सुनील पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों तेज धूप से कानपुर परिक्षेत्र में निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना और स्थानीय स्तर पर बारिश हुई। ऐसे में वातावरण में आर्द्रता पर्याप्त मात्रा में बनी हुई है और महासागरी हवाओं के चलते एक बार फिर तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना बनी है। बताया कि आज का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 11.4 डिग्री कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह की आर्द्रता 72 फीसदी और दोपहर की आर्द्रता 67 फीसदी रही। हवाओं की गति 4.3 किलोमीटर प्रति घंटा रही और इनकी दिशाएं दक्षिण पूर्व रही। वर्षा 0.2 मिलीमीटर दोपहर तक रही और शाम तक इसमें बढ़ोत्तरी होगी। बताया कि इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लाक एवं जिला स्तर पर आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण सात जून तेज हवाआें के साथ स्थानीय स्तर पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here