तेज आवाज के साथ फट गया सिलेंडर, दरक गईं दीवारें

उन्नाव। बाबूगंज मोहल्ले में हाता के अंदर शनिवार की सुबह सिलेंडर से गैस लीकेज होने पर आग लग गई। आग की लपटें उठती देख सिलेंडर गिरा कर लोग घर से बाहर निकल आए। तभी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे दीवारें दरक गईं, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

Advertisement

बाबूगंज में सत्यभामा हाते के शुक्ला निचले तल पर रहती हैं। शनिवार सुबह घर पर रखे गैस सिलेंडर चाय बनाना रही थीं। सिलेंडर से गैस लीकेज होने पर अचानक उसने आग पकड़ ली। यह देख वह बाहर निकल आईं और आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने सिलेंडर गिरा दिया और फायर कर्मियों तथा पीआरबी पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझा रहे थे, इसी दौरान सिलेंडर फट गया। जोरदार धमाके से ‌सिलेंडर फटने से घर की दीवारें दरक गईं। सिलेंडर में गैस कम होने से अधिक नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई जनहानि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here