ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के टीकमगढ़-महरौनी मार्ग पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इससे कार सवार दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि, तीन छात्र घायल हुए हैं। यह हादसा आनंदपुर आश्रम के निकट हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायलों ने परिवार को फोन कर बुलाया
महरौनी कस्बा निवासी सिद्धार्थ (18 साल) अपने बड़े भाई राहुल मलैया के साथ गुरुवार रात 11 बजे कार से घूमने निकले थे। कार में दोस्त वेदांत नायक, अमन जैन और ओसीन भी सवार थे। लेकिन टीकमगढ़ रोड पर आनंदपुर आश्रम के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। जिसके चलते कार सवार पांचों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। किसी प्रकार घायलों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।
अपने पिता का इकलौता बेटा था वेदांत
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से ललितपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वेदांत को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा घायल राहुल मलैया, अमन जैन व ओसीन को झांसी रेफर किया गया। लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में राहुल की मौत हो गई। कोतवाली सदर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वेदांत के पिता बृजेश नायक ने बताया कि वह उनका इकलौता पुत्र था। वेदांत अपने दोस्तों के साथ पढ़ाई करता था। रात में सभी एक साथ निकले थे और रास्ते में दुर्घटना हो गई।