थाने के भीतर निकली नागिन, दरोगा ने डंडे के सहारे ढाई मिनट में दबोच डिब्बे में बंद किया

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थाने में तैनात दरोगा सुशील मिश्रा द्वारा सांप को पकड़ने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, थाने में फरियादियों को बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच है। बेंच के पास एक सांप निकल आया तो फरियादी और पुलिसवाले सहम गए। दरोगा सुशील मिश्रा सांप पकड़ने में माहिर हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया। उन्होंने अपना हुनर दिखाते हुए महज ढाई मिनट में सांप को दबोच लिया और उसे डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बताया गया ये नागिन थी।

जिस वक्त सांप थाना परिसर में निकला, उस दौरान दरोगा सुशील मिश्रा फील्ड में थे। फरियादियों के बीच अफरा तफरी मची तो सांप बेंच के नीचे रखे ईंट में छिपकर बैठ गया। सूचना पाकर पहुंचे दरोगा सुशील मिश्रा ने पुलिसिया तेवर में डंडा लेकर थाना परिसर में सांप खोजने लगे। सांप जब बाहर आया तो उसे डंडे से दबोचकर डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बाद में सांप को इलाके के गजेहड़ा जंगल में छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि, दरोगा सुशील मिश्रा पहले भी कई सांपों को जीवित पकड़ कर आसानी से जंगल में छोड़ चुके हैं। लोगों ने दरोगा सुशील के काम की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here