थाने से चंद कदमो की दूरी पर चोरों का धावा, लाखों का माल पार

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ में चोरियों की वारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं है, पुलिस भी इन वारदातों पर कंट्रोल कर पाने में असफल हो रही है। निगोहां थाने से चंद कदमो की दूरी पर हाइवे किनारे स्थित रस्तोगी पैलेस के इलेक्ट्रानिक व मोबाइल शोरूम के चैनल व शटर का तोङकर शुक्रवार की देर रात शोरूम के अन्दर घुसे बैखोफ चोर एलईडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित 10 लाख का सामान चोरी कर फरार हो गये।वही रविवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणो ने शोरूम के शटर का ताला टूटा देखकर निगोहा पुलिस व दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच करने के साथ ही फ़िंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर जाँच के लिये बुलाया।शोरूम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है ।
लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी सचिन रस्तोगी का निगोहाँ थाने से 100मीटर की दूरी पर रस्तोगी पैलेस के नाम से इलेक्ट्रानिक व मोबाइल का शोरूम है।सचिन ने बताया शुक्रवार की देर रात शोरूम बन्द कर वो घर चले गये शनिवार को शोरूम बन्द रहता है।शनिवार की देर रात बैखोफ चोरो ने उनके शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोङने के बाद शटर का ताला तोङकर शोरूम में रखे विभिन्न कम्पनियों की 15एलईटी टीवी,25मोबाइल फोन व 6लैपटाँप सहित 10लाख का सामान चोरी कर फरार हो गये। शोरूम के अन्दर कैश रखने के लिये बनी तिजोरी के लाँक को तोङने में चोर नाकाम‌ रहे जिसके चलते तिजोरी में रखी नगदी बच गयी।सुबह हाइवे किनारे टहल रहे  ग्रामीणो ने ग्रामीणों ने शोरूम का शटर टूटा व सामान बिखरा पड़ा  देख निगोहां पुलिस व शोरूम मालिकों को दी।
सूचना के बाद एसओ अजय राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ही फ़िंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। फ़िंगर एक्सपर्ट ने कई जगहों बने चोरो के हाथो के निशान के नमूने लेकर वापस चली गयी। वहीं डॉग स्क्वायड टीम‌ का डाग शोरूम के अन्दर से पीछे बनी झोपङियों के पास जाकर वापस लौट आया। एसओ निगोहां अजय राय ने शोरूम मालिक सचिन रस्तोगी की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुट गयी है।

शोरूम की सुरक्षा में लगे गार्डो की  भूमिका सदिग्ध………

वही पुलिस की माने तो शोरूम मालिक ने रात्रि में शोरूम की सुरक्षा के लिये दो गार्डो को तैनात कर रखा था गार्डो की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे तोङने के बाद शटर व चैनल का ताला तोङकर चोर आसानी से सामान चुराकर फरार हो गये ओर गार्ड सोते रह गये ये बात समझ से परे है।सदेंह के आधार पर दोनो गार्डो को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ में‌ जुटी है।

शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे दस दिन से खराब……

वही जाँच के लिये मौके पर पहुँची पुलिस ने शोरूम मालिक व कर्मचारियों के आने के बाद शोरूम के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिगं दिखाने की बात कही तो शोरूम मालिक ने डिवाइस में खराबी के चलते दस दिनो से सीसीटीवी रिकार्डिंग ना होने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here