थाली बजाना लल्लू को पड़ा महंगा, हुए हाउस अरेस्ट

लखनऊ। किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। सरकार किसी तरह से इस मामले को खत्म करना चाहती है लेकिन किसान किसी तरह से पीछे नहीं हट रहे हैं।

आलम तो यह है कि किसानों के तेज होते आंदोलन ने मोदी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है, लेकिन अब तक कोई बात नहीं बनी है।

सरकार किसी भी हालत में तीनों नए कानून वापस को लेना नहीं चाहती है। दूसरी ओर किसान अपने इरादे पर अडिग है। उधर किसानों के आंदोलन को राजनीतिक दल का भी समर्थन मिल रहा है।

कांग्रेस लगतार मोदी सरकार को घेर रही है और किसानों को पूरा समर्थन दे रही है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पूरी तरह से किसानों के समर्थन में उतर आये हैं।

यूपी कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर किसान आंदोलन का सर्मथन किया। जानकारी के मुताबिक अजय कुमार लल्लू ताली और थाली बजायी है।

इसके फौरन बाद पुलिस ने उनके ही घर में हाउस अरेस्ट कर दिया है। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच देश का किसान लगभग 28 दिनों से सड़कों पर है।

लेकिन केंद्र सरकार कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। वो किसानों का दमन कर रही है।  एमएसपी के आश्वासन पर लल्लू ने कहा क्यों नहीं विधेयक लाकर इसकी गारंटी सरकार दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों किसानों को बेचना चाहती है।  बता दें किसान और सरकार के बीच अब तक पांच बार बातचीत हुई लेकिन इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है।

जाकनारी मिल रही है कि सरकार ने एक बार फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है, जिस पर किसान आज विचार करेंगे। सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बैठक शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here