अयोध्या। जिले के थाना हैदरगंज इलाके के कटौना गांव में शनिवार को गंगाराम प्रधान व उसके बेटों ने पड़ोसी शेर बहादुर वर्मा के पुत्र आशीष वर्मा का अपहरण कर लिया था। पुलिस अभी तक अपहृत युवक को बरामद नहीं कर सकी है। इसे लेकर इलाके में पुलिस के खिलाफ जनाक्रोश है।
डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक कटौना के शेरबहादुर वर्मा व उसके ही पड़ोसी के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार को सुबह जब आशीष दौड़ की प्रैक्टिस करने मैदान में जा रहा था, उसी समय ग्राम प्रधान संजय वर्मा के पुत्र मोहित वर्मा, रोहित वर्मा व रवि वर्मा और उनके साथियों ने आशीष का अपहरण कर लिया था।
प्रधान की अवैध सम्पत्ति भी गिराई गई
डीआईजी के मुताबिक पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए खलिहान की जमीन पर करवाए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया है। 20 लाख रुपए से ज्यादा की सरकारी जमीन को ग्राम प्रधान के कब्जे से मुक्त कराया गया है। प्रधान के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में भी केस दर्ज किया गया है।