दिल्ली की पहली रैली में राहुल ने क्यों की केजरीवाल की तुलना PM से

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल विधान सभा चुनाव होने वाला है। इसको लेकर मौजूदा सरकार ने अभी से कमर कस ली है।

Advertisement

आम आदमी पार्टी विधान सभा चुनाव को लेकर काफी पहले ही एक्टिव हो गई और बीजेपी को हर तरह से जवाब देती हुई नजर आ रही है। केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए है, तब से लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं, क्योंकि 7वीं विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। अगले महीने में विधान सभा चुनाव होना है।

दूसरी तरफ कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। राहुल गांधी लगातार सक्रिय है। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं।

उन्होंने दिल्ली में एक रैली के दौरान केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना करवाई जाएगी।

इस दौरान आम आदमी पार्टी को चुनौती देते हुए केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा।दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे।

कांग्रेस और आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है लेकिन राज्यों के चुनावों में दोनों की राहें अलग-अलग है और दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ चुनौती दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here