नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं को सील किए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाई कोर्ट इस याचिका पर 4 जून को सुनवाई करेगा।
याचिका में कहा गया है कि जो लोग एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली में काम करते हैं, वे अपनी नौकरी पर दिल्ली नहीं जा सकते हैं। दिल्ली के आसपास रहनेवाले लोग दिल्ली में जाकर अपना इलाज भी नहीं करा पाएंगे। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का फैसला संविधान का उल्लंघन है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक जून से दिल्ली की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है। इससे उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो रहते तो एनसीआर में हैं लेकिन नौकरी दिल्ली में करते हैं। दिल्ली के अस्पतालों में जाकर इलाज कराने के लिए भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।