नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई है। मंगलवार को उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जो कि कोरोना वायरस के लक्षणों में शामिल है। सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट भी कराया गया है, उनके टेस्ट की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। अभी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अपने एडमिट होने की सूचना भी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही परेशानी के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पांच दिन से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10014 मरीज मिले। वहीं, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। देश में 1 लाख 52 हजार 772 एक्टिव केस हैं, तो 1 लाख 80 हजार 320 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सोमवार को अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
- मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला।
- उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि 18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।
- महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है।
- राजस्थान: यहां सोमवार को 287 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 9 मरीजों ने जान गंवाई। जयपुर में 41, जोधपुर में 20, पाली में 46, सीकर में 19, सिरोही में 10, अलवर में 38, झूंझूनु में 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल 301 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।
- बिहार: यहां सोमवार को 187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6662 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।