दिल्‍ली और राजस्‍थान से 4-4 नए केस, देश में ओमीक्रोन मरीजों का आंकड़ा 49 पहुंचा

नई दिल्‍ली। राजधानी में नए कोविड-19 वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के 4 और मामलों का पता चला है। मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने यह जानकारी दी। अब दिल्‍ली में ओमीक्रोन के कुल 6 मामले हो गए हैं। वहीं, राजस्‍थान से भी चार कोविड मरीजों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। यानी भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल मामलों की संख्‍या 49 तक जा पहुंची है। सबसे ज्‍यादा 20 मामले महाराष्‍ट्र से मिले हैं।

ओमीक्रोन के कहां कितने केस?

राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश ओमीक्रोन के कुल मामले
महाराष्‍ट्र 20
राजस्‍थान 13
गुजरात 4
कर्नाटक 3
दिल्‍ली 6
केरल 1
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़ 1
कुल 49

‘विदेश से लौटे लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट’
दिल्‍ली में ओमीक्रोन से संक्रमित रहे एक मरीज को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जैन के अनुसार, LNJP में अभी 35 कोविड मरीजों और 3 संदिग्‍ध मामलों का इलाज चल रहा है।

 

ओमीक्रोन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
सत्येंद्र जैन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली का पहला ओमीक्रोन मरीज हुआ ठीक
दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पहला मरीज ठीक हो गया है। तंजानिया से दिल्ली लौटे मरीज कोविड निगेटिव पाए जाने के बाद एलएनजेपी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। उन्हें सोमवार को छुट्टी दे दी गई है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 10 दिन के इलाज के बाद मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गया है।

मरीज ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थी। मरीज को कभी ऑक्सिजन सपोर्ट की जरूरत महसूस नहीं हुई। अस्पताल में उनका केवल माइल्ड फीवर और वीकनेस का ही इलाज किया गया। डॉक्टर ने कहा कि मरीज आरटीपीसीआर जांच निगेटिव पाए जाने के बाद छुट्टी की गई है।

आंध्र प्रदेश का ओमीक्रोन पेशेंट भी अब ठीक
आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से लौटा एक व्‍यक्ति 11 दिसंबर को ओमीक्रोन संक्रमित मिला था। वह 27 नवंबर को भारत आया था। 14 दिन के बाद उसकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वह होम क्‍वारंटीन में है। उसके सभी कॉन्‍टैक्‍ट्स की रिपोर्ट्स भी निगेटिव आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here