दीपिका घर में ही शूट कर रहीं है विज्ञापन, इंस्ट्राग्राम पर दी जानकारी

रामानंद सागर की रामायण को लॉकडाउन में री-टेलिकास्ट किया गया था, जिसके बाद इस सीरियल की स्टारकास्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई, वहीं रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया भी अब सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं।

Advertisement

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो घर से ही एड की शूटिंग कर रही हैं। इसी के साथ दीपिका ने बताया कि उनकी इस एड शूटिंग में उनका परिवार उनकी मदद कर रहा हैं। एड के लिए कैमरा, मेकअप और ड्रेसिंग सब कुछ उनके परिवार ने ही किया है।

एक्ट्रेस ने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा-‘वास्तविक दुनिया को फेस करने के दिन वापस आ रहे हैं, कल घर पर ही एक विज्ञापन की शूटिंग की। ये नया नॉर्मल है। मेरा घर ही मेरा स्टूडियो था और मेरा परिवार कैमरा, मेकअप और ड्रेसिंग में मेरी मदद कर रहा था। बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें जल्द ही पोस्ट करूंगी। लव यू ऑल।’

शेयर की गई फोटो में दीपिका दरवाजे के पास खड़ी नजर आ रही हैं। दीपिका चिलखिया की फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। दीपिका चिलखिया ने कुछ समय पहले सरोजिनी नायडू की बायोपिक फिल्म साइन की है, जिसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। एक्ट्रेस दीपिका चिलखिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी फोटो भी शेयर करती रहती रहती हैं। कुछ समय पहले ही दीपिका ने सीता स्वयंवर की फोटो शेयर की थी

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा था-‘वे गर्भनाल के जरिए एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके देखो वो और उनकी जिंदगी का सफर एक दूसरे से कितना अलग है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here