सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 195 रन का टारगेट दिया। तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 12+ के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। एरॉन फिंच की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड फिफ्टी लगाई। वेड ने 32 बॉल पर 58 और स्मिथ ने 38 बॉल पर 46 रन की पारी खेली।
ओपनर वेड ने शानदार शुरुआत दी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड ने टीम को शानदार शुरुआत दी थी। उन्होंने डी’आर्की शॉर्ट (9) के साथ 47 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों के आउट होने के बाद स्मिथ ने एक छोर संभाला और तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मोइसेस हेनरिक्स के साथ 47 रन की पार्टनरशिप कर पारी को आगे बढ़ाया।
कोहली-पंड्या ने वेड के आसान कैच छोड़े
छठवें ओवर की दूसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने मैथ्यू वेड का बाउंड्री पर आसान सा कैच छोड़ा। इस समय वेड 43 रन बनाकर खेल रहे थे। ओवर शार्दूल ठाकुर का था। इसके बाद 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान विराट कोहली ने वेड का आसान सा कैच छोड़ दिया। हालांकि, इसी दौरान एक रन लेने के चक्कर में वेड रनआउट हो गए। यह ओवर वाशिंगटन सुंदर का था।
फिंच की जगह मैथ्यू वेड कप्तानी कर रहे
चोटिल एरॉन फिंच मैच से बाहर हैं। उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वेड ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम के कप्तान बनने वाले 11वें प्लेयर हैं। अब तक रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज यह कमान संभाल चुके हैं।
दोनों टीम में 3-3 बदलाव
दोनों टीम में 3-3 बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में फिंच, जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को बाहर किया गया। उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई और डेनियल सैम्स को मौका मिला।
जडेजा की जगह चहल शामिल
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। साथ ही मोहम्मद शमी और मनीष पांडे को आराम देकर शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया।
स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री देने की अनुमति दी है। सीरीज के सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं। दूसरे मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस पूरे जोश के साथ स्टेडियम में पहुंचे। इनमें नन्हें और युवा फैंस भी शामिल रहे।