लॉर्ड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए बहुत खास होने वाला है। अगर आज रोहित आर्मी अंग्रेजों को हरा देती है तो ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ 100वीं जीत हो जाएगी। 1933 से 2022 तक भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) को मिलाकर 257 मैच खेले गए हैं। टीम को 99 मुकाबलों में जीत तो वहीं, 103 मैचों में हार मिली है।
पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया आज इंग्लैंड को हराकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में आईए आपको बताते हैं कि लॉर्ड्स की पिच कैसी रहने वाली है। वहीं, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और साथ ही मौसम का हाल कैसा होगा?
बारिश नहीं करेगी परेशान
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लंदन में हल्की धूप रहेगी। वहीं, दिन में तापमान 20 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है। मैच डे-नाइट होगा ऐसे में धूप की वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में देखा गया था कि बार-बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ रहा था।
पिच में होगी उछाल
लॉर्ड्स की पिच की बात करें तो ये गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा होने वाला है। यहां पिच से उछाल मिलने वाली है। ऐसे में पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और मोहम्मद शमी को फायदा होगा। वहीं, अगर पिच थोड़ी पुरानी होगी तो बल्लेबाज आसानी से रन भी बना सकते हैं। दूसरा वनडे शाम 5.30 बजे शुरू होगा। टॉस का सिक्का 5 बजे उछाला जाएगा।
भारत का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने अब तक लॉर्ड्स मैदान पर कुल आठ वनडे मैच खेले हैं। इसमे से चार मैच जीते हैं। वहीं, 3 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। भारत ने इस मैदान पर पिछला वनडे मैच 2004 में जीता था।
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। विराट कोहली के चोट पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि वो दूसरा वनडे मुकाबला भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में श्रेयस अय्यर को ही नंबर-3 पर देखा जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड की टीम भी अपने पूरे दम के साथ पहले मुकाबले में उतरी थी। ऐसे में वो भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।