दूसरे फेज में बुजुर्गों को लगेगी फ्री वैक्सीन लोकिन सबको नहीं

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। कई राज्य ऐसे हैं जहां इस वायरस के दूसरे स्ट्रेन संक्रामक हो गया है। बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए हर राज्यों की सरकार सतर्क है। हालांकि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। 20 फ़रवरी तक कुल 1.08 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जानी थी।

वहीं अब दूसरे फेज में अगले महीने से देश में 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। खबरों के अनुसार देश में करीब 50 साल या उससे अधिक उम्र के करीब 27 लाख लोग हैं जिन्हें दूसरे फेज में कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

इस फेज में 60 से अधिक लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। यही नहीं इस फेज में दो समूह होंगे। इसमें एक समूह को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी तो वहीं दूसरे समूह को वैक्सीन के लिए पैसे चुकाने होंगे।

बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण के दूसरे फेज में लोगों को ये भी सहूलियत दी जाएगी कि वे अपने गृह राज्‍य के अलावा अन्‍य राज्‍य में भी वैक्‍सीन लगवा सकते हैं। सूत्र के अनुसार अगले महीने से शुरू होने वाले दूसरे फेज के वैक्‍सीनेशन में दो समूह बनाये जाएंगे।

इसमें सरकार बताएगी कि किस समूह के लोगों को फ्री वैक्‍सीन लगेगी। और किसे इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। लाभार्थियों को खुद को पंजीकृत कराते समय ये ध्यान देना होगा कि उन्‍हें वैक्‍सीन फ्री में मिल रही है या उन्‍हें उसके पैसे चुकाने हैं।

इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को टीकाकरण की गति और बढ़ाने को कहा है। इसके लिए उन्होंने पत्र भी लिखा है। इसमें अब हर हफ्ते कम से कम चार दिन टीकाकरण करने की बात कही गई है। पत्र में उन्होंने कहा है कि सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को कोल्ड चेन प्वाइंट्स में मैप (खाका तैयार करना) किया जा रहा है, इन्हें राज्यों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि देश में 16 जनवरी को कोरोना के खिलाफ शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान में पहले हेल्‍थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगाई गई है। इसके बाद अब टीकाकरण का दूसरा चरण मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है इसमें बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here