दृश्यम 2 के ट्रेलर रिलीज से उठा पर्दा, पुलिस के चंगुल में फंसे विजय सलगांवकर

दृश्यम फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म दृश्यम 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मर्डर मिस्ट्री की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस क्रम में मेकर्स फिल्म से सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक रिलीज कर रहे हैं, लेकिन अब निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर दृश्यम 2 के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

Advertisement

इस पोस्टर में अजय देवगन एक इन्वेस्टीगेशन रूम में बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि तब्बू और अक्षय खन्ना बाहर के उनके हाव-भाव देख रहे हैं।

मेकर्स ने दृश्यम 2 का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज डेट का एलान करते हुए एक सोशल मैसेज भी किया है। पोस्टर साझा कर मेकर्स ने लिखा, सच पेड़ के बीज की तरह होता है, जितना भी दफनाओं वो एक दिन बाहर आ ही जाता है। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी 17 अक्टूबर को रिलीज होगा।

Drishyam 2 Trailer Release date

ऐसी होगी कहानी?

हाल ही में मेकर्स ने अपनी इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में एक-एक कर सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जानकारी के अनुसार, दृश्यम 2 की कहानी विजय सलगांवकर का मर्डर मिस्ट्री केस फिर से ओपन होने के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जिसमें अक्षय खन्ना एक पुलिस अधिकारी के रूप में मीरा देशमुख के बेटे सैम के लापता होने के केस की जांच को फिर से करते हुए दिखाई देंगे।

अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ 2 अगले महीने 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म मलयालम फ्रेंचाइजी फिल्म दृश्यम 2 का रीमेक है। इस फिल्म के अजय और तब्बू के अलावा इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना, रजत कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here