देवदत्त पडिक्कल को लेकर कई टीमों ने जताई नाराजगी, बड़ी वजह आई सामने

नई दिल्ली। आरसीबी (RCB) के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को लेकर कई टीमों ने नाराजगी जाहिर की है। इसकी वजह ये है कि देवदत्त पडिक्कल को डायरेक्ट आरसीबी के बायो-बबल में जाने की इजाजत दे दी गई है। उन्हें टीम होटल में 7 दिनों के जरुरी क्वांरटीन में नहीं रहना पड़ा। अन्य फ्रेंचाइज उनको दी गई इस रियायत से खुश नहीं हैं।

इस बात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या देवदत्त पडिक्कल के मामले में सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ है। एक फ्रेंचाइज के अफिशियल ने कहा, अगर होम क्वांरटीन की इजाजत है तो हमारी टीम के कई प्लेयर यही करते।

देवदत्त पडिक्कल को 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वो होम क्वांरटीन में चले गए थे। जब वो कोरोना से ठीक हो गए तो 7 अप्रैल को उन्हें चेन्नई में आरसीबी टीम के बबल में शामिल कर लिया गया। बेंगलुरु से चेन्नई तक की यात्रा उन्होंने एक कार में की और आरसीबी मैनेजमेंट ने कहा कि सभी प्रोटोकॉल का पालन इस दौरान किया गया है।

क्रिकबज्ज से बातचीत में आरसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, देवदत्त पडिक्कल की 3 रिपोर्ट्स निगेटिव आई थी और हमने बीसीसीआई के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन किया है।

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम ने आईपीएल का बेहतरीन आगाज करते हुए पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आरसीबी ने बीसवें ओवर की अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here