देवदूत बनी यूपी पुलिस: असहाय दिव्यांग लड़की के पिता का कराया अंतिम संस्कार

मथुरा। कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में मृतकों का अंतिम संस्कार करना भी कठिन हो गया है। संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में बंद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कहीं अपनों के अंतिम दर्शन के लिए परिजन घर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कहीं मृतको की अंतिम यात्रा के लिए कंधों की ही कमी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला मथुरा में सामने आया है।

पिता की मौत के बाद हाथ और पांव से विकलांग बेटी लाचारी में मदद के लिए रास्ता निहार रही थी, तभी दो पुलिसकर्मी वहां किसी फरिश्ते की तरह उसकी मदद के लिए पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, पिता की मौत के बाद हाथ-पांव से विकलांग बेटी पेट के बल शव के पास लेटी थी और मदद के लिए किसी मददगार का रास्ता देख रही थी। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पीआरवी पर तैनात कॉन्स्टेबल नितिन मलिक और होमगॉर्ड रोहिताश मौके पर पहुंचे।

पुलिसकर्मी ने कहा- मानवता के नाते की मदद
नितिन ने बताया कि जब वह वहां पहुचे तो देखा कि मृतक की इकलौती बेटी जमीन पर पेट के सहारे लेटी है। नितिन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मानवता के नाते तुरंत ई-रिक्शा का इंतजाम किया और कुछ लोगों की मदद से शव को उस पर लाद श्मशान घाट पर ले गए। घाट पर पुलिस ने अपनी मौजूदगी में मृतक का रीति-रिवाजों के साथ विधिवत् अंतिम संस्कार कराया। पुलिस के इस काम की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

MATHURA POLICE

@mathurapolice

दिनाँक 29.04.2020 को PRV-4191 पर तैनात आरक्षी 2253 नितिन मलिक व पायलट होमगार्ड रोहिताश द्वारा 60 वर्षीय मृत व्यक्ति के शव का अन्तिम संस्कार कर किये गये सराहनीय कार्य के सम्बन्ध में SSP-MTA @GroverGauravIPS द्वारा दोनों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here