देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी करने वाले मुरारी बापू के खिलाफ विहिप नेता ने दी तहरीर

शाहजहांपुर। कथा वाचक मुरारीबापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम पर व्यास पीठ से की गई अभद्र टिप्‍पणी के बाद देश में उबाल है। शाहजहांपुर में विहिप नेता व अधिवक्ता राजेश अवस्थी द्वारा मुरारीबापू पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सदर बाजार थाने में तहरीर दी गई है।
विहिप नेता राजेश अवस्थी ने कहा कि कथा वाचक मुरारीबापू ने व्यास पीठ से “अल्लाह हू अकबर” या हुसैन” आदि बोलकर धर्म के विरुद्ध कार्य किया है। उन्होंने मुरारी बापू को “पाखंडी मुरारी” बोलते हुए कहा की पाखंडी ने व्यास पीठ से हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण, उनके बड़े भाई बलराम, राधा मां आदि व उनके परीजनों के विरुद्ध अभद्र टिप्पड़ी करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण व उनके परिजन शराब के नशे में डूबे रहते है। “पाखंडी मुरारी” द्वारा देवी-देवताओं के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा बोलकर व्यास पीठ की मर्यादाओ को तोड़ते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची गई है। ये अपने बयानों से धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं।
विहिप नेता ने मुरारीबापू को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो शाहजहांपुर आ गए तो उनका सर मुंडवा कर तथा गले में जूते की माला पहना कर उनको पूरे जिले में घुमाया जाएगा। उन्होंने तहरीर देते मुरारी बापू के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here