देश देख रहा,यूपी पुलिस लगन और ईमानदारी से कर रही है कार्य-डीआईजी

लखनऊ। लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य वक्ता बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी राजेश पांडेय ने कहा कि यूपी पुलिस के जवानों ने कोरोना महामारी के दौरान जिस हिम्मत और ताकत के साथ अपने कार्य कुशलता को प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय कार्य है। समूचा देश देख रहा है कि यूपी पुलिस पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य कर रही है।
बरेली परिक्षेत्र के डीआईजी राजेश पांडेय ने पुलिस कर्मियों की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों को बताते हुए अपनी बातों को रखा। तदोपरांत देश के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रवि त्रेहान ने अपने विषय को रख वेबीनार की समाप्ति की घोषणा की।
इस दौरान केरल राज्य के प्रोफेसर एस रामा कृष्णा राव, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना राजन ने भी अपने विषयों को रखा। दो दिन चले लाइफ बोरिंग एंड बियोंड कोविड-19 पांडेमिक शीर्षक के वेबिनार में समन्वयक रहे डॉ. प्रियंका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here