देश में अनलॉक 1 के दूसरे फेज की शुरूआत, खुल गये धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल

नई दिल्ली। हमारे देश में कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार रहा है और अब रोजाना औसतन दस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद आज से देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज की शुरुआत हो रही है। 1 जून को भारत सरकार ने अनलॉक 1.0 की शुरुआत की थी। जिसका दूसरा फेज आज से खुल रहा है। सोमवार से देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी।

Advertisement

coronavirus unlock 1 lockdown 5 religious place temple open rules ...
अनलॉक 1.0 के तहत सोमवार को दिल्ली के साथ समूचा एनसीआर बदला-बदला नजर आया। सोमवार सुबह मंदिर खुले तो 9 बजे मॉल भी खुल गए। हालांकि, मॉल में अभी लोगों का पहुंचना शुरू नहीं हुआ है।

कोरोना वायरस को काबू करने के लिए पहले लॉकडाउन लगाया लेकिन मामलों में कोई कमी ना आने की वजह से लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ती गई। इससे देश की आर्थिक गतिविधियों पर गहरा असर पड़ा, क्योंकि लंबे समय के लिए आर्थिक कार्य बंद नहीं किए जा सकते, इसलिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक लाया गया।

धार्मिक स्थल में प्रवेश के लिए 10 नियमों का पालन करना जरूरी होगा

(1) लोग एक दूसरे को छू न सकें इसके लिए मंदिरों में किसी भी तरह के प्रसाद वितरण पर रोक होगी।

(2) मंदिर में पुजारियों को भक्तों के ऊपर पवित्र जल का छिड़काव वर्जित किया गया है। इसके अलावा भक्तों को मंदिर में पानी आदि चढ़ाने भी मना किया गया है।

(3) मंदिर के रसोईघरों, लंगरों और अन्न-दान आदि के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन जरूरी है। भक्तों के बीच खाने-पीने की चीजें बांटते समय या खाना खिलाते समय सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन जरूरी है।

(4) मंदिर में खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले लोगों को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी।

(5) फेस सील्ड या मास्क पहनकर ही भक्त मंदिर में जा पाएंगे।

(6) मंदिर में भीड एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एककर घुसने की अनुमति दी जाये।

(7) यदि संभव हो तो श्रदालु अपने जूते अपनी गाड़ी में ही छोड़कर मंदिर में प्रवेश करें।

(8) परिसर में प्रवेश करने से पहले साबुन और पानी से हाथ और पैर धोने के लिए कतार में लगते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें।

(9) मंदिर परिसर में थूकना सख्त वर्जित किया गया है।

(10) मंदिर में भीड एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एककर घुसने की अनुमति दी जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here