देश में कोरोना के आए 8392 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 5394

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा नए मामलों आने का रिकॉर्ड है। साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,90,535 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 230 मौतें दर्ज हुई हैं। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5394 तक पहुंच गई है।
सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 93,322 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,835 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 91,819 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोनावायरस संक्रमण 28 राज्यों में फैला है। 7 केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं।
  • मध्यप्रदेश: यहां रविवार को 198 नए मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। इनमें से इंदौर में 55, भोपाल में 45, अनूपपुर में 12, उज्जैन और बड़वानी में 10-10, सागर में 8 और विदिशा में 7 संक्रमित मिले। राज्य में अब तक 8089 मरीज हो गए हैं। शिवराज सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है।
  • महाराष्ट्र: प्रदेश में रविवार को 2467 संक्रमित मिले, 89 ने जान गंवाई और 1248 मरीज ठीक हुए। अब तक संक्रमण के 67 हजार 655 मामले आ चुके हैं। इनमें से 36 हजार 40 का इलाज चल रहा है। 29 हजार 329 ठीक हो चुके हैं और 2286 लोगों की मौत हुई। उद्धव सरकार ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।
मुंबई के श्री गणपतिचा कारखाना में मूर्तियों को डिसइन्फेक्ट करता कर्मचारी। महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
  • उत्तरप्रदेश: यहां रविवार को 374 संक्रमित मरीज मिले। अब तक कुल 8075 मामले सामने आए। 217 की मौत हो चुकी है। राज्य में 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी दे दी गई है। उधर, 1 जून को गंगा दशहरा है। वाराणसी में पुलिस लोगोंं से अपील कर रही है कि वे इस दिन घाटों पर स्नान न करें।
यह तस्वीर मेरठ की है। सिर पर सामान और गोद में बच्चे को संभालती यह महिला अपने गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई है।
  • राजस्थान: प्रदेश में रविवार को 214 नए मरीज सामने आए। इनमें जोधपुर में 54, जयपुर में 30, कोटा में 14, पाली और नागौर में 10-10, झालावाड़ में 15, भरतपुर में 18, झुंझुनूं में 7 और अजमेर में 6 संक्रमित मिले। जयपुर मे 2 मरीजों की मौत हुई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 195 लोग जान गंवा चुके हैं।
यह जयपुर का बड़ी चौपड़ इलाका है। कंटेनमेंट जोन होने की वजह से अभी यहां सख्ती है। ऐसे में इस इलाके में सन्नाटा छाया हुआ है।
  • बिहार: यहां रविवार को 242 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सबसे ज्यादा 47 नए मरीज बेगूसराय में मिले। भागलपुर में 34, मधुबनी में 17, जहानाबाद, पूर्णिया और सुपौल में 13-13, पटना और मुजफ्फरनगर में 11-11 और सारण में 9 मरीज मिले। राज्य में मरीजों की संख्या 3807 हो गई, 23 लोगों ने जान गंवाई।
पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 100 बिस्तरों वाला क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here