देश में कोरोना के मामले 96 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मामले

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 96 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 157 मौतें दर्ज हुई हैं, इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3029 तक पहुंच गई है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2715 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 36824 मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 56316 एक्टिव मामले हैं।

सोमवार को दिल्ली में 299 और राजस्थान में 140 मरीज मिले। इससे पहले रविवार को देश में सबसे ज्यादा 5015 संक्रमिल मिले तो 2538 मरीज ठीक भी हुए। महाराष्ट्र में एक दिन में 2347 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है, इनमें से 20 हजार सिर्फ मुंबई के हैं। इनके अलावा गुजरात और तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 11-11 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

यह तस्वीर अहमदाबाद की है। दूसरों राज्यों के ये लोग स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। इन्होंने रविवार को यहां प्रदर्शन किया।

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 96 हजार 169 संक्रमित हैं। 56 हजार 316 का इलाज चल रहा है। 36 हजार 823 ठीक हो गए हैं और 3029 की मौत हो चुकी है।

  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 33053: प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा 2347 संक्रमित मिले। अकेले मुंबई में ही 1595 नए मरीज बढ़े हैं। यहां मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 150 हो चुका है। मुंबई और पुणे में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती शुरू हो गई है। पुणे के कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को पैदल मार्च भी किया। राज्य में कोरोना से 1198 मौतें हुई हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 4464: राज्य में रविवार को 206 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले मई के पहले हफ्ते में एक दिन में 177 मरीज मिले थे। मृतकों की संख्या 112 हो गई है। प्रदेश में दूसरे राज्यों से अब तक 16.5 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे हैं।
यह तस्वीर प्रयागराज की है। ये मजदूर अपने गांव जा रहे हैं। दूसरे राज्यों से पैदल चले मजदूरों को अगर रास्ते में कोई वाहन मिल रहा है तो वे खुद को खुशकिस्मत समझ रहे हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 5342: यहां सोमवार को संक्रमण के 140 मामले सामने आए। इनमें से डूंगरपुर में 64, भीलवाड़ा में 22, जयपुर में 21, उदयपुर में 15, बांसवाड़ा और बीकानेर में 4-4, दौसा में 3, कोटा, नागौर और राजसमंद में 2-2, जबकि सीकर में 1 मरीज मिला। राज्य में सोमवार को 2 लोगों की मौत हुई और 13 ठीक भी हुए।
  • दिल्ली, संक्रमित- 9755: यहां सोमवार को 299 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 283 मरीज ठीक हुए और 12 की मौत हुई। यहां कुल संक्रमितों में से 5409 का इलाज चल रहा है, जबकि 4485 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह तस्वीर दिल्ली की है। यहां मजदूरी करने वाले सत्येंद्र कुमार पैदल चल-चलकर थक चुकी अपनी बेटी के पैर दबा रहे हैं। यह परिवार 3 दिन पहले उत्तरप्रदेश के लिए चला था, लेकिन राज्य की सीमा पर इन्हें पुलिस ने रोक दिया। 
  • बिहार, संक्रमित- 1320: राज्य में रविवार को 142 नए मरीज सामने आए। अब तक 473 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 की मौत हुई है। राज्य में 10 दिन पहले रिकवरी रेट 55% तक पहुंच गया था, लेकिन प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी और इससे रिकवरी रेट गिरकर 38% पर आ गय

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में तैनात एक एसीपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी उम्र 58 साल है। वे राष्ट्रपति भवन की पुलिस लाइन्स में तैनात थे। 13 मई को एसीपी समेत पांच पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसके बाद से ही सभी पुलिसकर्मी क्वारैंटाइन में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here