देश में कोरोना : बीते 19 दिनों में 11 लाख 38 हजार 768 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख 52 हजार 186 हो गया है। इनमें 20 लाख 98 हजार 49 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 54 हजार 134 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 6 लाख 88 हजार 984 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच, पंजाब सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस बार ये दोनों आदेश राज्य के सभी जिलों में लागू होंगे।

अभी तक उन्हीं जिलों में वीकेंड लॉकडाउन रहता था जहां संक्रमण के ज्यादा मामले थे। इसके अलावा सरकार ने पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगा दी है। शादी समारोह और अंतिम संस्कार छोड़कर कहीं भी भीड़ न जुटने की हिदायत दी गई है।

राज्य के कंटेनमेंट जोन से भी चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। यहां रहने वाले 27.7% लोगों में एंटीबॉडी मिला है। मतलब या तो ये लोग संक्रमित हैं या फिर संक्रमण से अपने आप ठीक हो चुके हैं। अब इन सभी लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट होगा।

बिहार में कोरोना के इलाज की फीस तय

उधर, बिहार सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों की फीस तय कर दी है। सरकार ने इलाज की दर तय करने के लिए शहरों को तीन श्रेणी में बांटा है। राजधानी पटना को ए श्रेणी में रखा गया है। वहीं भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया और गया को बी श्रेणी में रखा गया है। बाकी जिलों को सी श्रेणी में रखा गया है।

यहां बिना वेंटीलेटर और बिना आईसीयू आवश्यकता वाले मरीजों के लिए अलग दर तय की गई है। पटना में बिना वेंटीलेटर और बिना आईसीयू के इलाज करवाने के लिए अधिकतम दर 8000 से 10000 रुपए तय की गई है। वहीं आईसीयू के लिए प्रति दिन का किराया 13 से 15 हजार के बीच है। वहीं वेंटिलेटर के लिए मरीजों को अधिकतम 15 से 18000 रुपए खर्च करने होंगे।

LIVE UPDATES :

  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शेखावत ने गुरुवार दोपहर ट्वीट कर जानकारी दी। 52 साल के शेखावत जोधपुर से सांसद हैं। उन्होंने बताया कि मैं अभी दिल्ली में हूं। पॉजिटिव आने के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मेरे संपर्क में जो लोग आए हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
  • शेखावत से पहले जयपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी कल कोरोना पॉजिटिव आए थे। जोशी दो दिन पहले शेखावत के साथ कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शेखावत और जोशी के साथ कुछ कार्यक्रमों में मंच साझा किया था।
  • देश में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 19 अगस्त तक 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 19 अगस्त को 9 लाख 18 हजार 470 जांच की गईं। इस बीच, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 28 लाख 41 हजार 454 हो गई है। बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 69 हजार 196 मरीज बढ़े थे। 59 हजार 935 ठीक हुए और 979 की मौत हो गई।
  • दिल्ली में दूसरी बार हुए सीरो सर्वे में 29.1% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई हैं। दिल्ली की आबादी करीब 2 करोड़ है। इनमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे। यहां पिछली बार हुए सीरो सर्वे में 23.48% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थीं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3% पुरुषों में और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी मिली हैं।
  • केरल में कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे 18 जूनियर सरकारी डॉक्टरों ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने एरियर्स के साथ उनकी तनख्वाह का भुगतान करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की है। राज्य में कोच्चि का अलुवा बाजार थोक व्यापारियों के लिए गुरुवार से खोल दिया गया। महामारी के कारण यह 40 दिन से बंद था।
  • प.बंगाल के सिलिगुड़ी में आज लॉकडाउन लगाया गया है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। सिलिगुडी का 62% हिस्सा दार्जिलिंग जिले में जबकि 38% हिस्सा जलपाईगुड़ी में आता है। दार्जिलिंग में अब तक 3838 केस और जलपाईगुड़ी में 2431 केस आ चुके हैं।
  • देश में बीते 19 दिनों में 11 लाख 38 हजार 768 नए केस आए हैं। लेकिन राहत की बात है कि इस दौरान 10 लाख 520 मरीज ठीक भी हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here