नई दिल्ली। कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है। पंजाब के एक व्यापारी की पेरोल याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस आरएफ नरीमन ने कहा कि देश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है।
जस्टिस आरएफ नरीमन पंजाब के व्यापारी जगजीत सिंह चहल की पेरोल के मामले में सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। कोर्ट ने जगजीत सिंह चहल को पेरोल पर रिहा करने का आदेश दते हुए कहा कि किसी को दोबारा जेल कैसे भेज सकते हैं जब जेल में कैदी ज्यादा हों। कैदी को वापस जेल भेजने का अभी कोई मतलब नहीं है।
Advertisement