दो महिलाओं ने रेस्टोरेंट में दी डेढ़ लाख रुपये की टिप…

ओहियो। एक रेस्टोरेंट में खाना सर्व करने वाली एक महिला उस वक्त चौंक गई और भावुक हो गई, जब बीते महीने रेस्टोरेंट में खाना खाने आई दो विधवा महिलाओं ने उसे टिप के रुप में लगभग डेढ़ लाख रुपये दे दिए।

इन दो महिला ग्राहकों ने अपने सर्वर तान्या को बताया कि वे दोनों विधवा हैं और अक्सर रात का खाना नहीं बनाती, जब से उन्होंने अपने पति को खो दिया। इस पर सर्वर तान्या ने जवाब दिया कि वह उनकी भावनाओं को समझ सकती हैं और उससे जुड़ाव महसूस कर सकती है, क्योंकि उन्होंने भी पिछले अप्रैल में ही अपने पति को खो दिया था।

इन दौरान इन तीनों महिलाओं के बीच एक बॉन्डिंग बन गई और यही कारण रहा कि इन दोनों महिला ग्राहकों ने अपने सर्वर को एक लाइफटाइम टिप देकर उसे आश्चर्यचकित कर दिया।

होटल की मार्केटिंग को-ऑर्डिनेटर रेबेका रीमर ने कहा, “तान्या (सर्वर) यह जानकर बिल्कुल हैरान थी। उसे समझ ही नहीं आया कि उसे क्या करना है। वह रो रही थी, वो एक-दूसरे के गले लग रहे थे। उसे ऐसा कुछ पहले कभी नहीं मिला था।”

दरअसल इन महिलाओं के खाने का बिल कुल 7,272 रुपये से थोड़ा अधिक था, इसलिए 20% टिप लगभग 1454 रुपए के आस-पास होता, लेकिन सर्वर तान्या को इन महिला ग्राहकों ने इससे काफी ज्यादा टिप दी। उन्होंने उसे उम्मीद से कहीं ज्यादा कुल 1,46,960 रुपए टिप के रुप में दे दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here