ब्रिस्बेन। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर चार मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली। गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली जीत और ऑस्ट्रेलिया की 32 साल बाद पहली हार है। इसी के साथ सीरीज से पहले टीम इंडिया को कम आंकने वाली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी यू-टर्न लिया और जमकर तारीफ की।
‘द ऑस्ट्रेलियन’ ने लिखा, ‘टीम इंडिया के जादुई तूफान ने गाबा के किले को ढहा दिया। स्टार खिलाड़ियों के बिना, संघर्ष करती और चोटिल टीम ने फुल स्ट्रेंथ ऑस्ट्रेलियन को शिकस्त दी। दरअसल, इससे पहले गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम नवंबर 1988 में हारी थी। तब वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से शिकस्त दी थी।’
मुश्किलों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘‘भारतीय टीम के कई खिलाड़ी सीरीज में चोटिल हुए। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेदी टिप्पणियां भी सहीं। इसके बावजूद विश्वास से भरी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में शिकस्त दी। भारतीय क्रिकेट इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है।’’
नेट बॉलर्स के साथ भारत ने बेस्ट ऑस्ट्रेलियन टीम को शिकस्त दी
डेली टेलीग्राफ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक स्कैच बनाया और हैडिंग में लिखा, ‘कोई बहाना नहीं, कोई जवाब नहीं। ऑस्ट्रेलिया का सबसे खराब प्रदर्शन। ऑस्ट्रेलिया के लिए सच्चाई यही है कि उनके लिए एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का अंत हुआ है। वह अपनी बेस्ट टीम के साथ बेस्ट पंच के लिए उतरी थी, लेकिन नेट बॉलर्स के साथ मैदान में उतरी स्ट्रगल कर रही टीम इंडिया ने उन्हें शिकस्त दी।’
यह हार हमारी यादों में हमेशा रहेगी
फॉक्सस्पोर्ट वेबसाइट ने लिखा, ‘यदि आप सदमे में हैं तो घबराइए नहीं, क्योंकि आप अकेले नहीं हैं…लेकिन टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत ली। भारत की टेस्ट इतिहास में यह सबसे शानदार जीत में से एक है। सीरीज में शर्मनाक हार (एडिलेड में) के बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए जो काबिलियत दिखाई है, टीम उसी का जश्न मना रही है। यह हार हमारी यादों में हमेशा रहेगी।’
तीन दशक के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम गाबा में हारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे को ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल 7 स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के विजयी चौके का वीडियो शेयर किया। साथ ही लिखा, ‘तीन दशक के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा में हारी है। इसका मतलब है कि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली।’
क्लासिक जीत के साथ गाबा का किला ढहा
ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट cricket.com.au ने लिखा, ‘भारतीय जोश! क्लासिक टेस्ट जीत के साथ गाबा में अजेय किला ढहा। भारत के विदेशी दौरों में से यह सबसे मुश्किल रहा। उन्होंने मुश्किल हालात में जीत दर्ज कर ताज अपने नाम किया।’
अश्विन पर विवादित टिप्पणी को लेकर पेन की आलोचना
सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘सिडनी टेस्ट में पेन की स्लेजिंग के बाद मंगलवार को ऋषभ पंत ने बेन स्टोक्स की तरह शानदार जवाब दिया। इसकी बदौलत भारत ने चौथा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया। पंत की पारी ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के 33 साल के अजेय किले को ढहा दिया।’
दरअसल, सीरीज के तीसरे टेस्ट में टिम पेन ने अश्विन के साथ स्लेजिंग की थी। उन्होंने धमकी भरे शब्दों में कहा था कि वे अश्विन को गाबा के मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं।