लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं।
लखनऊ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) ने सुनील सिंह साजन के दो दिन पहले के सैंपल की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें सुनील सिंह साजन कोरोना पॉजिटिव हैं। प्रदेश में नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी संजय गांधी पीजीआई में भर्ती हैं। इनके साथ ही कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ उनका परिवार भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में हैं।
प्रदेश में अभी कई माननीय की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि सहारनपुर में क्वॉरंटाइन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के परिवार के लोगों की हालत गंभीर हो गई है। उनके परिवार के लोगों को मेरठ रेफर किया गया है।
कौशाम्बी जिले में चायल से विधायक भारतीय जनता पार्टी के संजय कुमार के भतीजे के बाद घर के दो और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। कोखराज थाना के भरवारी क्षेत्र के निवासी विधायक की भाभी तथा रसोइया की कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। जुलाई में कोरोना ने तेजी पकड़ी है। 20 जून से 25 जून तक सिर्फ तीन प्रतिशत एक्टिव केस बढ़े। 25 जून से एक जुलाई के बीच एक्टिव केस में केवल चार फीसद की बढ़ोतरी हुई। मगर एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच एक्टिव केस 18 फीसद बढ़े। पांच जुलाई से 10 जुलाई के बीच यह 26 प्रतिशत बढ़े। अभी तक करीब कुल 34 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
लखनऊ के कई होटल को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें सिंगल व डबल बेड रूम होंगे। दोनों का न्यूनतम शुल्क होगा। वायरस की चपेट में आने वाले परिवार के सदस्य संग-संग इलाज करा सकेंगे। उन्हेंं अलग-अलग अस्पताल व वार्ड में भर्ती का झंझट खत्म होगा। पति-पत्नी या बच्चे बीमार होने पर डबल बेड रूम बुक कर एक साथ इलाज करा सकेंगे।