नई दिल्ली। IPL 2023 की शुरुआत से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन हो सकता है। हालाँकि, धोनी के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, क्योंकि वो कब क्या करेंगे, इसके बारे में केवल वही बेहतर जानते हैं लेकिन इस बार वह खुद भी ऐसे संकेत दे रहे हैं जिससे लग रहा है कि शायद यह उनका आखिरी सीजन है।
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 49 रनों से हरा दिया। मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड में था लेकिन वहां पीली जर्सी में फैंस धोनी और उनकी टीम को समर्थन देने आये थे और लग रहा था कि सीएसके अपने होम ग्राउंड में खेल रही है। इतने जबरदस्त समर्थन को लेकर एमएस धोनी ने भी मैच के बाद प्रतिक्रिया दी और संकेत दिया कि अब शायद इस सीजन के बाद वह खेलते न दिखें।
वे मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं – एमएस धोनी
मैच के बाद जब एमएस धोनी से ईडन गार्डन्स में जबरदस्त समर्थन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब में कहा,
मैं समर्थन के लिए सिर्फ धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए। इनमें से अधिकतर अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए क्राउड को बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 सीज़न के अंत में कहा था कि वह 2023 में सीएसके का नेतृत्व करने के लिए वापस आएंगे और वह वर्षों से उनके प्यार और समर्थन के लिए देश भर के प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहते हैं। धोनी ने पिछले साल संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए होम और अवे फॉर्मेट प्रारूप में वापसी को ध्यान में रखा था और इस बार वैसा ही देखने को मिल रहा। वह जिस भी मैदान में जा रहे हैं, उन्हें और उनकी टीम को भरपूर समर्थन मिल रहा है।
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम ने अपने सात में से पांच मैच जीत लिए हैं और 10 अंक लेकर अंकतालिका के टॉप पर पहुँच गई है। फैंस को उम्मीद होगी कि टीम ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे और एमएस धोनी को ट्रॉफी के साथ विदाई दे।