साल 2025 के जश्न को लेकर लखनऊ समेत पूरा प्रदेश तैयार है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर लखनऊ पुलिस के द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए विशेष इंतजाम हैं। चौराहों पर हुड़दंग रोकने के लिए बैरिकेडिंग, बाजारों में सिविल ड्रेस में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ पुलिस कमिश्नररेट जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि सख्ती के साथ नए साल मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
लखनऊ पुलिस ने नए साल के जश्न को देखते हुए चेकिंग तेज कर दी है।
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता पुलिस ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों और एंटी-रोमियो स्क्वाड की तैनाती की है। सार्वजनिक स्थानों पर गश्त बढ़ाई गई है। यूपी-112 को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर से की जाएगी। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तेज गति और स्टंट करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। क्लब, होटल और बार जैसे स्थानों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए आयोजकों को निर्देशित किया गया है। सोशल मीडिया की 24×7 निगरानी की जाएगी।
1 जनवरी को मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। भगदड़ जैसी स्थिति रोकने और दर्शन को सुगम बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
डीजे और आतिशबाजी पर कंट्रोल तेज आवाज में डीजे बजाने और अशोभनीय नृत्य या आतिशबाजी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। निर्धारित क्षमता से अधिक भीड़ को आयोजन स्थलों में प्रवेश नहीं मिलेगा।
सार्वजनिक स्थानों पर सड़क पर वाहन पार्किंग को प्रतिबंधित किया गया है। आयोजकों से अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तुरंत दें।